यहां जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसमें से 195 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिलने हैं और बाकी के 130 करोड़ राज्य सरकार देगी। कॉलेज के लिए नौगढ़ में 25 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। कॉलेज की बिल्डिंग का लेआउट एवं डिजाइन बनाने की जिम्मेदारी ब्रिज एंड रूफ को. लिमि. को दी गई है। जबकि दूसरी ओर सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है। हाल ही में आयोजित एक समीक्षा बैठक में भवन निर्माण को इस वर्ष के अंत तक पूरा करने का निर्देश है।
सोनभद्र में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के तैयार होने पर यहां सिंगरौली के छात्र-छात्राओं के अलावा मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि सोनभद्र का कॉलेज रीवा मेडिकल कॉलेज से भी नजदीक पड़ेगा। गौरतलब है कि सोनभद्र का मेडिकल कॉलेज सदर ब्लॉक के रौंप गांव में निर्माणाधीन है। भवन का एक चौथाई हिस्सा तैयार हो चुका है। 249.99 करोड़ रुपए में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी को उच्चीकृत किया जा रहा है। अस्पताल में 500 बेड की व्यवस्था होगी। इस कॉलेज व अस्पताल से एमपी के अलावा झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों के लोग भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ले सकेंगे।