scriptजरूरी खबरः कई ट्रेनों हुईं निरस्त, कई ट्रेन के रूट बदले | Important news: Routes of many trains changed again and many canceled | Patrika News
सिंगरौली

जरूरी खबरः कई ट्रेनों हुईं निरस्त, कई ट्रेन के रूट बदले

यात्रियों को होगी परेशानी, रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते निरस्त की कई ट्रेन

सिंगरौलीOct 22, 2021 / 06:21 pm

Hitendra Sharma

train_canciled.jpg

सिंगरौली. रेलवे ने पटना से सिंगरौली के बीच चलने वाली ट्रेन को कुछ और दिनों के लिए केवल चोपन तक सीमित रखने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को भी निरस्त करने की सूचना जारी की गई है। ऐसे में यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए दूसरे विकल्प तैयार करने पड़ेंगे।

train.jpg

धनबाद रेलवे मंडल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 03350 पटना-सिंगरौली स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 28 अक्टूबर तक चोपन रेलवे स्टेशन तक ही रहेगा। इस अवधि में यह ट्रेन सिंगरौली रेलवे स्टेशन नहीं आएगी। इसी प्रकार गाड़ी नंबर 03349 सिंगरौली-पटना स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर तक चोपन रेलवे स्टेशन से ही चलेगी। सिंगरौली रेलवे स्टेशन से इस अवधि में इस ट्रेन की रवानगी निरस्त रहेगी। इस ट्रेन में यह बदलाव करेला रोड रेलवे स्टेशन से शक्तिनगर रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाले रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर माना जा रहा है।

train_radda.jpg
यह ट्रेन भी चल रही निरस्त
– गाड़ी संख्या 02365 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल 23 अक्टूबर तक निरस्त
– गाड़ी संख्या 02366 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर तक रद्द
– गाड़ी संख्या 02373 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल 24 अक्टूबर को रद्द
– गाड़ी संख्या 02374 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरोली एक्सप्रेस स्पेशल 25 अक्टूबर तक रद्द
– गाड़ी संख्या 09414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर तक रद्द
– गाड़ी संख्या 09608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर तक रद्द
– गाड़ी संख्या 03025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर तक निरस्त
– गाड़ी संख्या 03026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 27 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

Hindi News / Singrauli / जरूरी खबरः कई ट्रेनों हुईं निरस्त, कई ट्रेन के रूट बदले

ट्रेंडिंग वीडियो