scriptहॉस्टल की छात्राएं हो रहीं बेहोश, ज्यादातर कर रही अजीबो गरीब हरकतें, देखकर डॉक्टरों के भी होश उड़े | Hostel students are becoming unconscious most of them are doing strange things even doctors are shocked to see them | Patrika News
सिंगरौली

हॉस्टल की छात्राएं हो रहीं बेहोश, ज्यादातर कर रही अजीबो गरीब हरकतें, देखकर डॉक्टरों के भी होश उड़े

मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब फूड पॉइजनिंग की शिकायत मिलने पर मेडिकल टीम हॉस्टल पहुंची। लेकिन जब टीम के डॉक्टरों ने यहां के हालात देखे तो उनके होश उड़ गए।

सिंगरौलीSep 17, 2023 / 02:08 pm

Faiz

girls hostel singrauli

हॉस्टल की छात्राएं हो रहीं बेहोश, ज्यादातर कर रही अजीबो गरीब हरकतें, देखकर डॉक्टरों के भी होश उड़े

मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के अजीबो गरीब तरीके से बीमार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, अबतक दो दर्जन से अदिक छात्राएं अचानक बेहोश हो चुकी हैं। यही नहीं ज्यादातर छात्राएं तो अजीब अजीब हरकतें कर रही हैं। मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब फूड पॉइजनिंग की शिकायत मिलने पर मेडिकल टीम हॉस्टल पहुंची। लेकिन जब टीम के डॉक्टरों ने यहां के हालात देखे तो उनके होश उड़ गए।

 

बताया जा रहा है कि, छात्राओं को ब्लडप्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन सभी कुछ नॉर्मल है, बावजूद इसके इन छात्राओं की हालत किसी गंभीर रूप से बीमारी में ग्रस्त मरीज के समान है। तो क्या किसी जादू टोने का शक है ? क्या हॉस्टल की छात्राएं मानसिक बीमार हो रही हैं ? हालांकि, मेडिकल ने जब कुछ बच्चियों से बातचीत की तो बच्चियों ने हॉस्टल प्रबंधन पर सही भोजन न देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। इसी को बच्चियों के बीमार पड़ने का बड़ा कारण माना जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- उफनती नदी पार करते हुए बाइक समेत फंस गया नारायण, जान पर खेलकर बचा लाया अमजद, VIDEO


हॉस्टल में रहती हैं 50 छात्राएं

girls hostel singrauli

जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर सरई तहसील के ग्राम गोड़बहरा में स्थित सरकारी माध्यमिक गर्ल्स हॉस्टल में 50 छात्राएं रहती हैं। लेकिन, इनमें से अधिकतर छात्राएं शनिवार देर शाम से अजीबो गरीब हरकत कर रही हैं। कुछ छात्राएं काफी तेज तेज रो रही हैं तो कुछ चिल्ला रही हैं, कुछ बेहोश अवस्था में हैं।


खुद के बाल नोच रही हैं कई छात्राएं

इसी बीच हॉस्टल प्रबंधन की ओर से फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताते हुए सरई से मेडिकल को बुलवाया। सूचना मिलते ही पहुंची मेडिकल के हॉस्टल की छात्राओं की हरकतें देख होश उड़ गए, जिस तरह की हरकतें छात्राएं कर रही थी, उससे किसी जादू-टोने का संदेह हुआ। डॉक्टरों ने सभी का मेडिकल चेकअप कराए तो सभी की हालत सामान्य मिली, जिससे चिकित्सकों को मानसिक बीमारी की आशंका है। प्राथमिक उपचार से कुछ छात्राएं ठीक होती भी तों दूसरी अपने बाल नोंचने लगती और चिल्लाने लगती।


ऐसी हरकतें कर रही छात्राएं

girls hostel singrauli

छात्राओं के उपचार में जुटे डॉक्टरों का कहना है कि, फूड पॉइजनिंग की शिकायत मिलने पर सरई टीम मौके पर पहुंची। लेकिन ऐसी कोई प्रॉब्लम सामने नहीं आई। प्रबंधन के अनुसार, छात्राएं इस तरह की हरकतें करीब एक महीने से कर रही हैं। वहीं बच्चियों को घर में कोई तकलीफ नहीं है, वे हॉस्टल आते ही अजीबो गरीब हरकतें करने लगती हैं। घर जाने के बाद ठीक भी हो जाती है। बताया गया कि, इन्हें किसी तरह की मानसिक बीमारी है।


सभी छात्राएं को उनके घर रवाना किया गया

इस तरह की खबर पर डॉक्टरों के साथ तहसीलदार, पटवारी, जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिला मुख्यालय से मानसिक रोग डॉक्टर भी पहुंचे, लेकिन कुछ क्लियर नहीं हुआ। अंततः कुछ दिनों के लिए सभी छात्राओं को उनके घर भेज दिया गया है।

//?feature=oembed

Hindi News / Singrauli / हॉस्टल की छात्राएं हो रहीं बेहोश, ज्यादातर कर रही अजीबो गरीब हरकतें, देखकर डॉक्टरों के भी होश उड़े

ट्रेंडिंग वीडियो