इस राज्य में निकला अथाह सोने का भंडार, गरीब ग्रामीण बोले- ‘यकीन नहीं हो रहा हम सोने के पहाड़ पर रहते हैं
gold reserve found : एमपी को अबतक हीरा भंडारण के लिए विश्वस्तरीय पहचान मिली हुई है, लेकिन जल्द ही ये राज्य सोने के भंडारण को लेकर भी खास पहचान बनाने वाला है।
gold reserve found in singrauli : देश का दिल कहा जाने वाला मध्य प्रदेश अबतक हीरे के भंडारण के लिए विश्वस्तरीय पहचान रखता था, लेकिन अब जल्द ही ये राज्य सोने के भंडारण को लेकर भी पहचाना जाएगा। पन्ना में उच्च स्तरी हीरा भंडारण के बाद अब मध्य प्रदेश के सिंगरौली में जिले के अंतर्गत आने वाले जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित गुड़हर पहाड़ पर सोने का भंजार मिला है।
बताया जा रहा है कि ये पहाड़ चितरंगी तहसील के सिल्फोरी और सिधार गांव के पास स्थित है। ये पहाड़ अगल-बगल दो राजस्व गांवों से जुड़ा हुआ है। खास बात ये है कि यहां रहने वाले ग्रामीणों को सोने का भंडार मिलने की सबसे ज्यादा खुशी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि अब तक वो लोग सोने के पहाड़ पर रह रहे थे। गरीब ग्रामीणों को सबसे अधिक खुशी इस बात की है कि अब इस सोने के कारण गांव में विकास हो सकेगा। यहां सोने की खदान लगाई जाएंगी, जिससे स्थानीय रजगार को बढ़ावा मिलेगा। यह पहाड़ गांव से सैकड़ों फीट ऊपर है। पहाड़ में ऊपर से देखने पर सफेद पत्थर दिखाई देते हैं, लेकिन इसकी खुदाई करने पर नीचे मिट्टी निकलती है।
सोना मिलने पर जानकारी देते हुए जिला खनिज अधिकारी ए.के राय ने बताया कि चितरंगी तहसील के सिल्फोरी और सिधार गांव के पास गुड़हर पहाड़ है, इसमें सोना मिला है। अब यहां की 149 हेक्टेयर जमीन कुंदन गोल्ड माइंस को दी गई है। अब इस जमीन का एक बार और निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ये भी स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर पहाड़ और जमीन में कितना सोना है। वहीं, खदान लगाने की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। खदान लगने पर ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और गांव में विकास भी होगा।
ग्रामीणों में खासा उत्साह
इधर, गांववालों को यकीन ही नहीं हो रहा कि जहां वे रह रहे हैं वहां इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिला है। सुमित्रा खरैवार नाम की ग्रामीण महिला का कहना है कि हम इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि हमारे गांव के पास इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिलने की बात की जा रही है। हमें नहीं पता था कि हम इतने सारे सोने पर रहते हैं। हमने कभी देखा भी नहीं. लेकिन, अब जब यहां खदान लग रही है तो हमें यकीन हो रहा है कि उसके जरिये हमारा और हमारे गांव का विकास होगा। कम मिलने पर घर में कुछछ रूपए आएंगे।
ग्रामीणों को जीवन में सुधार की आस
एक अन्य ग्रामीण महिला रुक्मणी का कहना है कि पहले ये गांव सूना-सूना रहता था। सिर्फ गांव के ही लोग यहां आया जाया करते। यहां बाहर से कोई नहीं आता-जाता नहीं था। लेकिन, अब यहां बाहरी चहल-पहल खासा बढञ गई है। सरकारी अधिकारियों के साथ साथ यहां लगातार बड़ व्यापारी आकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं। हमें यकीन है कि, सोना मिलने के बाद यहां का भी विकास होगा और ग्रामीणों के जीवन में सुधार होगा।
Hindi News / Singrauli / इस राज्य में निकला अथाह सोने का भंडार, गरीब ग्रामीण बोले- ‘यकीन नहीं हो रहा हम सोने के पहाड़ पर रहते हैं