आपको बता दें कि, जिले के बरगंवा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले रमपुरवा गांव में सोमवार की सुबह एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ड्राइवर के गंभीर चौटें आईं, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और ट्रैक्टर मालिक जब ड्राइवर के परिजन के साथ शोक व्यक्त करने गया तो उन्होंने अस्पताल परिसर में ही उसे बांधकर जूते चप्पलों से पीटना शुरु कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्चर मालिक को छुड़ाया और मृतक के परिवार वालों को भड़काने के आरोप में अस्पताल के एक सुरक्षाकर्मी को भी पूछताछ के लिए थाने ले आई।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में थे डाटा साइंटिस्ट, सवा करोड़ का पैकेज छोड़कर 28 साल की उम्र में बन गए जैन संत
हत्या का आरोप लगाते हुए ट्रैक्टर मालिक से मारपीट
मामले को लेकर एएसपी शिव कुमार वर्मा का कहना है कि, बरगंवा थाना इलाके के रमपुरवा गांव में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया था, जिसमें ड्राइवर मर्दन सिंह बुरी तरह घायल हो गया था। घटना की जानकारी लगते ही ट्रैक्टर मालिक अमित उर्फ लाला वैश्य को भी सूचित किया गया, ट्रैक्टर मालिक तत्काल ही मौके पर पहुंचा और घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की शुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए और ट्रैक्टर मालिक पर ही हत्या का आरोप लगाने लगे। उन्होंने इसी पर बस नहीं किया और उसके साथ मारपीट कर दी। फिलहाल, पुलिस घटना की वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। साथ ही, ट्रैक्टर मालिक की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर मोरवा एसडीओपी को जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पीएम मोदी से मिले शिवराज, ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ का करेंगे उद्घाटन, अहम मुद्दों पर हुई बातचीत
रेत के अवैध खनन के आरोप
हालांकि, सूत्रों से ये जानकारी भी सामने आई है कि, ट्रैक्टर से अवैध रूप से रेत के उत्खनन कराया जाता था। फिलहाल, ट्रैक्टर मालिक के साथ साथ पुलिस के भी बयानों में संदिग्धता दिखाई दे रही है। हालांकि, जांच के बाद ही सच्चाई से पर्दा उठ सकेगा।