scriptकब्र से निकाली लाश, अब खुलेगा युवक की मौत का राज | dead body removed from grave will now open secret of youth death | Patrika News
सिंगरौली

कब्र से निकाली लाश, अब खुलेगा युवक की मौत का राज

शिनाख्त न होने के कारण पुलिस ने दफना दी थी लाश…परिजन ने जताई हत्या की आशंका

सिंगरौलीOct 23, 2022 / 10:47 am

Shailendra Sharma

singrauli.jpg

सिंगरौली. सिंगरौली में अज्ञात समझकर पुलिस ने जिस युवक की लाश को दफना दिया था उसे शिनाख्त होने और परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त किए जाने के बाद फिर से कब्र खोदकगर बाहर निकाला गया है। पुलिस ने युवक के परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। युवक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें शव की शिनाख्त न होने के कारण करीब 15 दिन पहले पुलिस ने ही युवक की लाश को दफनाया था। बाद में सोशल मीडिया के जरिए युवक की मौत की खबर उसके परिजन तक पहुंची।

 

6 अक्टूबर को मिली थी युवक की लाश
पुलिस के मुताबिक 42 साल का रामाधीन बैगा तियरा गांव में अपने ससुराल के जमीन पर घर बनाकर रहता था। उसी गांव का बार्डर यानि तियरा व अमहरा के पास युवक के माता पिता रहते हैं। मूल निवासी बडगड़ का होना बताया गया है। जो दशहरा को बडगड़ में आयोजित होने वाले में मेले में घूमने के लिए गया था। इस बात की जानकारी युवक के पत्नी व बेटे को नहीं थी क्योंकि वह अपने माता.पिता के पास से बडगड़ मेला में गया था। मेला के दूसरे दिन यानि 6 अक्टूबर को युवक का शव बडगड़ से दूर जोगियानी गांव में मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना माड़ा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दो दिन तक शव मर्चुरी में रखवाई थी लेकिन जब कोई नहीं पहुंचा तो पुलिस ने गनियारी के मुक्तिधाम में युवक का शव दफना दिया। परिजनों को जानकारी होने के बाद शव को कब्र से बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस कई लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से दिए गए बयान में यह बात सामने आ रही है कि हत्या करने वाले नजदीकी लोग शामिल हैं। साथ ही युवक के साथ रहने वाले की भी भूमिका संदिग्ध है। फिलहाल पुलिस के खुलासा करने के बाद इस पूरे मामले का पर्दा खुलेगा।

 

यह भी पढ़ें

ACTRESS SUICIDE CASE : वैशाली ने मरने से कुछ घंटे पहले आरोपी राहुल की पत्नी को भी भेजा था सुसाइड नोट



तस्वीर वायरल होने के बाद थाने पहुंचे परिजन
दशहरा के बाद लापता हुए युवक की तलाश परिजन कर रहे थे लेकिन थाने में गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई थी। बीते 17 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद परिजन माड़ा थाना पहुंचे। जहां युवक के लापता होने के संबंध में पुलिस को बताया। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मुक्तिधाम पहुुचकर शनिवार को शव को बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के कथन पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। दफनाए गए शव को बाहर निकालकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इधर परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।

Hindi News / Singrauli / कब्र से निकाली लाश, अब खुलेगा युवक की मौत का राज

ट्रेंडिंग वीडियो