scriptपति को पत्नी के चरित्र पर था शक तो सुई धागे से सिल दिया प्राइवेट पार्ट | Cynical husband sews wife's private part in doubt of character | Patrika News
सिंगरौली

पति को पत्नी के चरित्र पर था शक तो सुई धागे से सिल दिया प्राइवेट पार्ट

शादी के 35 साल बाद सनकी पति ने की अमानवीयता की हद पार…वारदात के बाद से आरोपी पति फरार…

सिंगरौलीAug 28, 2021 / 03:56 pm

Shailendra Sharma

singrauli_news.jpg

सिंगरौली. मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी पति ने शादी के 35 साल बाद अपनी पत्नी के साथ ऐसा कुछ किया जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता। पति को पत्नी के चरित्र पर शक था जिसके कारण उसने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को सुई धागे से सिल दिया। आरोपी पति झोलाछाप डॉक्टर है जिसने पत्नी को दवाएं भी दी। पत्नी ने पति की हैवानियत की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी पति फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

 

ये है पूरा मामला..
दिल दहला देने वाली ये घटना बंधौरा पुलिस चौकी क्षेत्र की है जहां एक गांव में रहने वाला शख्स जो कि झोलाछाप डॉक्टर है। उसकी शादी को 35 साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। उसके दो बेटे व दो बेटियां हैं जिनकी शादी भी चुकी है। महिला की उम्र 52 वर्ष और पति की 56 वर्ष बताई जा रही है। फिर भी वह पत्नी के चरित्र पर शक करता है और उस पर नजर रखता था। 20 अगस्त को इस विवाद में उसने पत्नी की पिटाई की और बंधक बनाकर सुई-धागा से प्राइवेट पार्ट सिल दिया। घटना के एक सप्ताह बाद मामला सामने आया।

 

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में शादी करने वाले दूल्हे को युवक ने जमकर पीटा, थाने पहुंचा मामला


चौथी बार की ऐसी हरकत, बेटी के कहने पर की शिकायत
बंधौरा चौकी प्रभारी ने बताया कि पति की इस करतूत की सूचना महिला ने बेटी को दी, जो घटना के वक्त ससुराल में थी। मां का दर्द सुनकर वह मायके आई और उसे साथ लेकर चौकी पहुंची। बेटी की मौजूदगी में महिला ने शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी पति पर मारपीट, बंधक बनाने और उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि पति ने चौथी बार इस तरह की हरकत की है। अप्रैल 2018 में पहली बार उसने पिटाई की थी और प्राइवेट पार्ट की सिलाई की थी। इसके बाद आरोपी ने दो बार और ऐसी ही वारदात की। महिला ने कहा कि तीन बार लोक लज्जा के चलते मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा था, लेकिन अब प्रताड़ना बर्दाश्त से बाहर हो गई है। वारदात के बाद से आरोपी पति फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

देखें वीडियो- सास का शक दूर करने के लिए बहू ने दी ‘अग्निपरीक्षा’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83p9fx

Hindi News / Singrauli / पति को पत्नी के चरित्र पर था शक तो सुई धागे से सिल दिया प्राइवेट पार्ट

ट्रेंडिंग वीडियो