scriptकलेक्टर को कहा… वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस नेता पर एफआइआर | Congress leader Vanshmani Verma Singrauli DM Singrauli Collector | Patrika News
सिंगरौली

कलेक्टर को कहा… वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस नेता पर एफआइआर

सफाई में कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री वंशमणि बोले ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे अपमान हो
 

सिंगरौलीJul 27, 2021 / 08:42 am

deepak deewan

Congress leader Vanshmani Verma Singrauli DM Singrauli Collector

Congress leader Vanshmani Verma Singrauli DM Singrauli Collector

सिंगरौली. कलेक्टर के कथित अपमान के मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता वंशमणि वर्मा के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और सार्वजनिक तौर पर धमकाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। अपने बयान पर कायम वर्मा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं कहा था जिससे अपमान हो। वाकया 23 जुलाई का है लेकिन वीडियो वायरल होने पर यह कार्रवाई तीन दिन बाद की गई।
भारी बारिश से कई जिलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त, कई डैम लबालब

दरअसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ कलेक्टे्रट ज्ञापन देने गए थे। कोरोना गाइडलाइन के चलते वे बाहर ही खड़े रहे। ज्ञापन लेने के लिए एडीएम और एसडीएम उनके पास आए। कलेक्टर के बाहर नहीं निकलने पर पूर्व मंत्री वर्मा इतना भड़क गए कि निकम्मा तक कह दिया। वे इसे जनता का अपमान बताते हुए कहा कि कोई कलेक्टर ऐसा नहं कर सकता, अगर करता है तो वह जिले में रहने लायक नहीं है। तीन दिन बाद उनके बयान का वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी की तहरीर पर सोमवार को प्रकरण दर्ज किया गया।
MP में बारिश का कहर, कई जगहों पर बाढ़ के से हालात, अनेक लोग बहे

अधिकारी बने गवाह
बताया गया है कि एफआइआर बिलौंजी के पटवारी राजकिशोर सिंह की ओर से दर्ज कराई गई है। जिसमें एडीएम सहित अन्य अधिकारी गवाह बने हैं। तीन बाद प्रकरण दर्ज किए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जब यह पूरा वाकया अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ तो तहरीर देने में देरी क्यों हुई इस बारे में पता नहीं चला है।
//?feature=oembed

Hindi News / Singrauli / कलेक्टर को कहा… वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस नेता पर एफआइआर

ट्रेंडिंग वीडियो