scriptकचरा प्रबंधन प्लांट को अभी नसीब नहीं हुआ नया ठौर | Collector's instructions are not yet implemented | Patrika News
सिंगरौली

कचरा प्रबंधन प्लांट को अभी नसीब नहीं हुआ नया ठौर

वर्तमान में प्लांट संचालक के ठेका पूरा होने में बचे सिर्फ तीन महीने बड़ा प्लांट स्थापित करने रंपा गांव में चिह्नित है २५ एकड़ की जमीन

सिंगरौलीApr 23, 2019 / 11:08 pm

Anil kumar

Collector's instructions are not yet implemented

Collector’s instructions are not yet implemented

सिंगरौली. कलेक्टर के निर्देश के बावजूद नए कचरा प्रबंधन प्लांट को अभी तक ठौर नहीं मिल पाया है। प्लांट को वर्तमान में संचालित कर रहे ठेकेदार की अवधि भी अब खत्म होने वाली है। ऐसे में नए प्लांट के लिए ठौर मुहैया कराने में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ सकती है। तीन महीने बाद कचरा का घरों से उठाव प्रभावित हो सकता है।
जल्द नई भूमि देने के निर्देश
शासन स्तर से नगर निगम में कचरा प्रबंधन प्लांट की जिम्मेदारी निविदा प्रक्रिया के जरिए सीटाडेल कंपनी को दिया गया है। तीन महीने बाद यानी अगस्त से सीटाडेल को कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू करना है। निगम की योजना के तहत प्लांट को अब बड़े स्तर पर संचालित करना है। इसके लिए नए व बड़े स्थान पर प्लांट स्थापित करना है। वर्तमान में गनियारी में संचालित प्लांट को नए स्थान पर शिफ्ट करने का निर्देश है। इस बावत जमीन तो चिह्नित कर ली गई है, लेकिन कागजी खानापूर्ति नहीं हो पाने के चलते ही जमीन निगम को सुपुर्द नहीं की जा सकती है और न ही सीटाडेल की ओर से प्लांट बनाने का कार्य शुरू किया जा सका है, पिछले महीने कलेक्टर की ओर से भ्रमण के दौरान प्लांट के लिए जल्द से जल्द नई भूमि दिए जाने का निर्देश दिया गया है।
रंपा में 25 एकड़ जमीन चिह्नित

नगर निगम के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो माड़ा और रजमिलान के बीच में स्थित रंपा गांव में कचरा प्रबंधन प्लांट के लिए २५ एकड़ जमीन चिह्नित की गई है, लेकिन चिह्नित जमीन को अभी कागजीतौर पर कचरा प्रबंधन प्लांट के लिए सुपुर्द नहीं किया जा सका है।
अधिकारी प्रक्रिया जारी होने की बात कह रहे हैं। गौरतलब है कि प्लांट के लिए जमीन मिलने के बाद से आगे की कार्रवाई शुरू हो सकेगी। जब तक जमीन नहीं मिलता है प्लांट बनाने का कार्य अधर में ही रहेगा।
हर रोज शहर में होता है 65 टन कचरा

अधिकारियों के मुताबिक नया प्लांट बनने में देरी का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ सकता है, क्योंकि वर्तमान में प्लांट संचालित कर रहे ठेकेदार की अवधि जुलाई बाद खत्म हो जाएगी।
जुलाई तक नया प्लांट तैयार कर सीटाडेल कार्य नहीं शुरू करती है तो घरों से कचरे का उठाव, परिवहन व कचरा प्रबंधन का कार्य ठप हो जाएगा। गौरतलब है कि वर्तमान में हर रोज ६० से ६५ टन कचरे का उठाव कर उसका गनियारी स्थित प्लांट में प्रबंधन किया जा रहा है।
प्लांट के लिए 41 करोड़ रुपए की सब्सिडी
रंपा में नए प्लांट के संचालन के लिए शासन स्तर से ४१ करोड़ रुपए की सब्सिडी भी दी जा रही है। शासन से मिलने वाले इस बजट से न केवल नया प्लांट स्थापित किया जाएगा, बल्कि इसमें कचरा परिवहन सहित अन्य कार्यों के लिए वाहन सहित अन्य उपकरण भी खरीदे जाएंगे। बाकी प्लांट संचालित होने की स्थिति में निगम की ओर से सीटाडेल को प्रति टन १७०० रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसमें कचरा उठाव व परिवहन के साथ प्रबंधन का कार्य भी शामिल किया गया है।

Hindi News / Singrauli / कचरा प्रबंधन प्लांट को अभी नसीब नहीं हुआ नया ठौर

ट्रेंडिंग वीडियो