scriptउत्पादन में 100 मिलियन टन का आंकड़ा पार करने को तैयार एनसीएल | Coal Dispatch at NCL in Singrauli reaches 99 million tonnes | Patrika News
सिंगरौली

उत्पादन में 100 मिलियन टन का आंकड़ा पार करने को तैयार एनसीएल

सात फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 99 मिलियन टन पहुंचा कोयला प्रेषण….

सिंगरौलीMar 04, 2020 / 01:12 pm

Ajeet shukla

Coal Dispatch at NCL in Singrauli reaches 99 million tonnes

Coal Dispatch at NCL in Singrauli reaches 99 million tonnes

सिंगरौली. कोयला उत्पादन में बढ़ोत्तरी को बरकार रखते हुए एनसीएल ने चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में 98.03 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। यह उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में किए गए उत्पादन से लगभग 6.3 प्रतिशत अधिक है। जबकि चालू वित्त वर्ष में 29 फरवरी तक निर्धारित लक्ष्य का लगभग 102 प्रतिशत है।
कोयला कंपनी ने कोयला प्रेषण में भी चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में बिजली घरों सहित अपने सभी कोयला ग्राहकों को कुल 99.04 मिलियन टन कोयला उपलब्ध कराया है।यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में किए गए कोयला डिस्पैच से लगभग 6.8 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार चालू वित्त वर्ष के फरवरी महीने तक दिए गए लक्ष्य का 103 प्रतिशत है।
एनसीएल ने चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक अपने कोयला ग्राहक बिजली घरों को लगभग 4 प्रतिशत अधिक कोयले की आपूर्ति की है। चालू वित्त वर्ष में 29 फरवरी तक बिजली घरों को 80.48 मिलियन टन कोयला दिया गया है, जबकि गत वित्त वर्ष की समान अवधि में एनसीएल ने 77.32 मिलियन टन कोयले की सप्लाई की थी।
106.25 का लक्ष्य जल्द होगा पूरा
गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष में एनसीएल को 106.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन व प्रेषण का लक्ष्य दिया गया है। कंपनी के कोयला उत्पादन व प्रेषण के आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद है। कंपनी 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन के आंकड़ा को भेदने के साथ वार्षिक लक्ष्यों को भी हासिल कर लेगी।

Hindi News / Singrauli / उत्पादन में 100 मिलियन टन का आंकड़ा पार करने को तैयार एनसीएल

ट्रेंडिंग वीडियो