scriptसिंगरौली में बोले शिवराज- गरीब से बड़ा भगवान कोई नहीं, मंच से की 5 बड़ी घोषणाएं | cm Shivraj singh chouhan said in Singrauli no god is greater than poor made 5 big announcements from stage | Patrika News
सिंगरौली

सिंगरौली में बोले शिवराज- गरीब से बड़ा भगवान कोई नहीं, मंच से की 5 बड़ी घोषणाएं

सिंगरौली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणाएं की हैं। यहां जानें…।

सिंगरौलीJul 26, 2023 / 04:17 pm

Faiz

5 announcement of cm shivraj

सिंगरौली में बोले शिवराज- गरीब से बड़ा भगवान कोई नहीं, मंच से की 5 बड़ी घोषणाएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सिंगरौली जिले के सरई में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां जनसंवाद के दौरान उन्होंने कहा कि, गरीबों से बड़ा भगवान कोई नहीं है। सामाजिक न्याय कहता है कि, सुविधा संपन्न लोगों से कर लेंगे और गरीबों में सुविधाओं का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि, अगर जिन गरीबों के पास घर बनाने जमीन नहीं है तो वो भी चिंता न करें। जरूरत पड़ी तो उन्हें उनका घर खरीद कर दिया जाएगा।


लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अभी 1000 रुपए राशि वितरित की जा रही है। जल्द राशि बढ़ाकर 1250 की जाएगी, फिर 1500, फिर 1750, फिर 2000, फिर 2250, फिर 2500, फिर 2750 और फिर 3000 रुपए किए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें- शिवराज का बड़ा संदेश : ‘लूटने वाला जाएगा, कमाने वाला खाएगा, नया जमाना आएगा’


10 हजार रुपए महीना आय करने की करेंगे व्यवस्था- सीएम

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1684122410340220929?ref_src=twsrc%5Etfw

इस दौरान सभा में शामिल पुरुषों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, इस योजना पर भाइयों को निराश होने की जरूरत नहीं है, ये राशि उनके काम भी आएगी। महिलाओं को सशक्त बनाने का वादा करते हुए सीएम ने कहा कि, आगे उनकी आय कम से कम 10 हजार रुपए प्रतिमाह करने की भी व्यवस्था करेंगे।

 

यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas : CM शिवराज ने किया कारगिल के शहीदों को नमन, जाने क्यों खास है ये दिन


मंच से शिवराज ने की पांच बड़ी घोषणाएं

– बहना सेना के गठन और उनके जरिए योजनाओं के लाभ से वंचित महिलाओं की मदद करने को कहा।

– जंगल के रहवासियों को जंगल का अधिकार देने की बात कही।

– बिटिया और बहनों पर बुरी नजर डालने वालों को फांसी पर लटकाने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी।

– महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर दारू के अहातों को बंद करने की घोषणा को दोहराया।

– बैगा जाति को अति पिछड़ी जाति में शामिल करने की घोषणा की।

//?feature=oembed

Hindi News / Singrauli / सिंगरौली में बोले शिवराज- गरीब से बड़ा भगवान कोई नहीं, मंच से की 5 बड़ी घोषणाएं

ट्रेंडिंग वीडियो