सिंगरौली

ग्रामीणों के द्वार पहुंची ‘सरकार’ खानापूर्ति कर लौटी

कलेक्टर के जाते ही अधिकारी भी हो गए रवाना….

सिंगरौलीAug 21, 2019 / 10:21 pm

Ajeet shukla

Bad Status of aap ki sarkar aapke dwar programme in Singrauli

सिंगरौली. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बुधवार को निगरी में आयोजन किया गया। ग्रामीणों की शिकायतों व समस्याओं के निराकरण के बावत आयोजित कार्यक्रम महज खानापूर्ति तक सीमित हो कर रह गया।
कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर केवीएस चौधरी ने शुरुआत करते हुए शासन की योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही ग्रामीणों को प्रेरित किया कि वह योजनाओं का लाभ लें। ग्रामीणों को संबोधित करने के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह ग्रामीणों की समस्याओं को सुने और मौके पर ही समाधान करें। जिन समस्याओं का मौके पर समाधान नहीं होता है। उसे निर्धारित समय-सीमा में निराकृत करें।
अधिकारियों को निर्देशित करने के बाद कलेक्टर जैसे की कार्यक्रम से वापस लौटे। अधिकारी भी धीरे-धीरे कर वहां से चलते बने। आलम यह रहा कि समस्याओं के निराकरण की उम्मीद में पहुंचे ग्रामीणों को निराश होकर बैरंग वापस लौटना पड़ा। समस्या से संबंधित आवेदन लेने से लेकर दवाओं के वितरण तक में महज खानापूर्ति की गई।
इधर अधिकारियों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन के मद्देनजर दोपहर बाद अवकाश करने का निर्देश रहा है। इसलिए शिविर के आयोजन में भी जल्दबाजी की गई। चूंकि फरियादियों को शिविर के आयोजन की पहले से ही सूचना दे दी गई थी, इसलिए शिविर को स्थगित नहीं किया गया। फिलहाल जो भी हो बुधवार का कार्यक्रम ग्रामीणों को निराश कर देने वाला रहा है।

Hindi News / Singrauli / ग्रामीणों के द्वार पहुंची ‘सरकार’ खानापूर्ति कर लौटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.