शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराझांपी में शनिवार को 16 बच्चों और एक शिक्षिका के अचानक बीमार पड़ने से अफरा-तफरी मच गई। बच्चों के बेहोश होने का सिलसिला इंटरवल से पहले शुरू हुआ, जिसके बाद सभी को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिससे उनकी हालत में सुधार हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे किस वजह से बेहोश हुए।
यह भी पढ़ें: एमपी में बनेगा चंडीगढ़ जैसा मेगा प्लांड शहर, 118 किमी के दायरे में डेवलप होगा नया महानगर जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 10.30 बजे स्कूल खुला तो कुल 46 बच्चे पहुंचे थे। 11.30 बजे इंटरवल से क्लास के बीच ही बच्चों के बेहोश होकर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। एक के बाद एक बच्चे क्लास में बेहोश होकर गिरने लगे।
प्रधानाध्यापक ने शिक्षा अधिकारियों को इसकी सूचना दी और आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजना शुरू किया। बच्चों के बेहोश होने का सिलसिला छुट्टी होने तक चलता। शाम चार बजे एक शिक्षिका शालू सिंह भी बेहोश होकर गिर गईं। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया।
घटना की सूचना पर सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चों के इलाज में लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा, बच्चे घबरा गए थे। हालांकि बच्चे घबराकर बेहोश क्यों हो रहे हैं, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।