scriptsimhastha 2016 – यहां बुकिंग कराएं बेफिक्र हो सिंहस्थ जाएं | Make a booking in the town, visit to the Kumbha unperturbed | Patrika News
Simhastha

simhastha 2016 – यहां बुकिंग कराएं बेफिक्र हो सिंहस्थ जाएं

मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम दे रहा होटल्स में प्री-बुकिंग की सुविधा

Mar 10, 2016 / 06:29 am

praveen chaturvadi


दीपिका सोनी @ जबलपुरÐ शिप्रा तट पर आरंभ होने जा रहे अमृत के मेले सिंहस्थ में देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी तादाद में शामिल होने लोग आ रहे हैं। जाहिर है उज्जैन में होटल्स और रूम्स आसानी से नहीं मिल पाएंगे। अगर आप भी सिंहस्थ में जा रहे हैं तो मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने शहर से ही उज्जैन में होटल बुकिंग की सुविधा प्रदान की है। जो आपके बजट के अनुसार रूम्स उपलब्ध करवाएगा।

एमपीटी के हर ऑफिस में सुविधा
प्रदेश में स्थित पर्यटन विभाग के हर रीजनल ऑफिस में उज्जैन के लिए होटल में रूम बुक करने की सुविधा उपलब्ध है। जिनमें प्रमुख रूप से भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, झांसी, जबलपुर, खजुराहो, पचमढ़ी और सतना के कार्यालय शामिल हैं। बुकिंग के लिए विशेष रूप से फोटो आईडी साथ ले जाना आवश्यक है।

यात्री निवास और होटल
उज्जैन में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के तीन प्रमुख होटल्स हैं, शिप्रा रेसीडेंसी और होटल अवंतिका यात्री निवास। जबकि एक होटल उज्जैनी का शुभारंभ पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने किया है। तीनों ही जगहों पर लग्जीरियस और सेमी लग्जीरियस रूम्स उपलब्ध हैं। जबकि अवंतिका यात्री निवास में डोरमेट्री और एयरकूल्ड रूम्स की सुविधा भी है। सिंहस्थ के दौरान होटल उज्जैनी में सिर्फ शाकाहारी भोजन मिलेगा। हालांकि विभाग की अन्य होटल में नॉनवेज की सुविधा रहेगी।

ब्रोशर्स में हर जानकारी
क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालयों में उज्जैन और सिंहस्थ के संबंध मेें विस्तृत जानकारी वाले ब्रोशर्स उपलब्ध हैं। जिनमें आवागमन की सुविधा, प्रमुख दर्शनीय क्षेत्र और विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं व जरूरी फोन नंबर्स लिखे हुए हैं। जो उज्जैन पहुंचने वाले नवागंतुकों के लिए मददगार साबित होंगे।

विदेशी मेहमानों के लिए टेंट सिटी भी
विदेशी मेहमानों के लिए मप्र पर्यटन विकास निगम विशेष टेंट सिटी बनाएगा। हनुवंतिया के पास बने टेंट कॉटेज की तर्ज पर यह सिटी तैयार होगी। इसमें जरूरत की हर सुविधा रहेगी।

ऐसा है रूम्स फेसिलिटेशन
सूइट्स, डीलक्स, एसी, एसी स्टैंडर्ड, एयरकूल्ड रूम्स, 4 बेड फैमिली रूम्स, डोरमेट्री बेड्स

इनका कहना है
उज्जैन सिंहस्थ के लिए पर्यटन विभाग द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। इच्छुक व्यक्ति पर्यटन ऑफिस में पहुंचकर बुकिंग और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एमएन जमाली, रीजनल मैनेजर, एमपीटी जबलपुर

सिंहस्थ के दौरान देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए पर्यटन विभाग ने विशेष तैयारी की है। टेंट सिटी में सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
तपन भौमिक, चेयरमैन, मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम

Hindi News / Simhastha / simhastha 2016 – यहां बुकिंग कराएं बेफिक्र हो सिंहस्थ जाएं

ट्रेंडिंग वीडियो