प्रधानमंत्री की इस योजना के नाम पर युवक ने कई महिलाओं को ठगा, इस तरह हुआ खुलासा
चालक ने लगाए ब्रेक
जानकारी के अनुसार इंजन जयपुर से सीकर की तरफ आ रहा था। पुरोहित जी की ढाणी स्थित रेलवे फाटक नंबर 2 के पास पहुंचा तो अचानक एक युवक पटरियों के बीच में आकर बैठ गया। यह देखकर चालक ने तुरंत इंजन को बे्रक लगा कर रोका। हालांकि लोगों ने युवक पहले ही धक्का मार कर पटरियों से हटा लिया था।
प्रधानमंत्री की इस योजना के नाम पर युवक ने कई महिलाओं को ठगा, इस तरह हुआ खुलासा
अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
युवक को बेहोशी की हालत में एसके अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक की जानकारी जुटाई। युवक के पास कोई पहचान पत्र नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। अस्पताल में उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।