scriptराज्यपाल हरिभाऊ बागडे की क्लास में कई अधिकारी फेल ! नहीं दे सके सवालों का उत्तर | Many officers failed in rajasthan Governor Haribhau Bagde class | Patrika News
सीकर

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की क्लास में कई अधिकारी फेल ! नहीं दे सके सवालों का उत्तर

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सीकर कलक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राज्यपाल के सवालों का कई जिलास्तयीय अधिकारी उत्तर नहीं दे सके।

सीकरJan 24, 2025 / 08:21 am

Santosh Trivedi

rajasthan governor
सीकर. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राज्यपाल ने केन्द्र व राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की। राज्यपाल ने हर योजना की बारीकी से जुड़े हुए सवाल अफसरों से किए। राज्यपाल के सवालों का कई जिलास्तयीय अधिकारी उत्तर नहीं दे सके। इस पर राज्यपाल ने आठ दिन में राजभवन रिपोर्ट भिजवाने के फरमान दिए है। खास बात यह है कि राज्यपाल ने सीधे जनता से जुड़ी हुई योजना को लेकर सवाल किए और हर वर्ग के लाभार्थियों की संख्या भी पूछी।
कई जिलास्तरीय अधिकारी कुल लाभार्थियों की संख्या तो बता सके, लेकिन श्रेणी के हिसाब से लाभार्थियों की संख्या बताने में कमजोर साबित हुए। बैठक में संभागीय आयुक्त जयपुर रश्मि गुप्ता, जिला कलक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, एडीएम रतन कुमार, एडीएम सिटी भावना शर्मा, विद्युत निगम के एसई अरुण जोशी, शिक्षा विभाग के एडीपीसी राकेश लाटा आदि अधिकारियों ने विभागों की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी दी।

राज्यपाल की क्लास…..अफसर ऐसे देते रहे जवाब

rajasthan rajyapal
राज्यपाल ने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं में एससी के लाभार्थियों की संख्या, मनरेगा में काम मांगने वालों से लेकर काम देने की संख्या मांगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी ने दिसम्बर महीने के आंकड़े बताए। इस पर राज्यपाल ने पूरे साल का रेकार्ड राजभवन भिजवाने की बात कही। वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों से पूछा कि जल जीवन मिशन में अब तक किस श्रेणी के कितने लोगों के घरों तक पानी पहुंचा है?
जलदाय विभाग के अधिकारी यह तो बता सके कि कितने घरों में कनेक्शन हुए लेकिन यह स्पष्ट नहीं कर सके कि पानी कितने लोगों को मिलना शुरू हुआ। राज्यपाल ने रसद विभाग के अधिकारियों से उज्जवला योजना को लेकर पूछा कि कितने लोग जुड़े हुए है और कितने लोग सिलेंडर रिफिल करा रहे है और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा को लेकर सवाल पूछे।
राज्यपाल ने इस मामले में भी राजभवन रिपोर्ट भिजवाने की बात कही है। वहीं उद्योग, विद्युत, राजीविका सहित कई विभागों के अधिकारियों से भी राज्यपाल ने सवाल किए। वहीं उद्योग विभाग की अधिकारी और लीड बैंक मैनेजर से भी सवाल पूछे। इस मामले में राज्यपाल पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आए।

इन योजनाओं को लेकर पूछे सवाल…

राज्यपाल ने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, एक पेड़ मां के नाम अभियान, राजीविका, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फॉर्म रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना आदि योजनाओं को लेकर सवाल किए।
यह भी पढ़ें

राज्यपाल ने सीकर में की समीक्षा बैठक, डोटासरा ने कसा तंज, बोले- ‘मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही NPA’…सरकार को बताया विफल

अधिकारियों को राज्यपाल का मंत्र…

राज्यपाल ने अधिकारियों को कामयाबी का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने में अहम जिम्मेदारी अधिकारी व कर्मचारियों की है। उन्होंने योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने की बात कही।

यहां सशक्त है आधी आबादी….अभिभूत हुए राज्यपाल

rajasthan governor

राज्यपाल के कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचते ही जिलास्तरीय अधिकारियों ने कलक्टर मुकुल शर्मा की अगुवाई में स्वागत किया। इस दौरान पांच से अधिक महिला जिलास्तरीय अधिकारियों को देखकर राज्यपाल अभिभूत नजर आए। राज्यपाल ने महिला अधिकारियों से परिचय करते हुए संवाद भी किया।

सियासी गलियरों में चर्चाएं अलग-अलग

लंबे अर्से बाद जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे राज्यपाल के सीकर दौरे को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चचार्एं रही। किसी ने राज्यपाल के दौरे को सामान्य दौरा बताया। वहीं किसी ने अलग राजनैतिक समीकरणों के हिसाब से गणित लगाया। वहीं कई लोगों ने इस पूरे मामले को राज्यपाल के आगामी अभिभाषण की ग्राउण्ड रिपोर्ट से जोड़कर देखा।

Hindi News / Sikar / राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की क्लास में कई अधिकारी फेल ! नहीं दे सके सवालों का उत्तर

ट्रेंडिंग वीडियो