scriptशेखावाटी में टूट पड़ी सर्दी, माइनस 3 डिग्री तापमान में जमा सब कुछ, जमीन पर बिछी बर्फ की चादर | winter break all record in shekhawati minus 3 degree temperature sikar | Patrika News
सीकर

शेखावाटी में टूट पड़ी सर्दी, माइनस 3 डिग्री तापमान में जमा सब कुछ, जमीन पर बिछी बर्फ की चादर

Rajasthan Weather Update : शेखावाटी में सर्दी ( Winter in Shekhawati ) जमकर टूट पड़ी है। बुधवार रात के तापमान ने इस सीजन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। फतेहपुर में तापमान जमाव बिंदु के नीचे आ गया। इधर, मौसम विभाग ने शेखावाटी में कोल्ड डे ( Cold Day Alert in Rajasthan ) का अलर्ट जारी किया है। फतेहपुर शेखावाटी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री दर्ज हुआ। ( Minus 3 Degree Temperature in Fatehpur Shekhawati )

सीकरDec 26, 2019 / 10:49 am

Naveen

शेखावाटी में टूट पड़ी सर्दी, माइनस 3 डिग्री तापमान में जमा सबकुछ, जमीन पर बिछी बर्फ की चादर

शेखावाटी में टूट पड़ी सर्दी, माइनस 3 डिग्री तापमान में जमा सबकुछ, जमीन पर बिछी बर्फ की चादर

सीकर।
Rajasthan Weather Update : शेखावाटी में सर्दी ( winter in Shekhawati ) जमकर टूट पड़ी है। बुधवार रात के तापमान ने इस सीजन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। फतेहपुर में तापमान जमाव बिंदु के नीचे आ गया। इधर, मौसम विभाग ने शेखावाटी में कोल्ड डे ( cold Day Alert in Rajasthan ) का अलर्ट जारी किया है। माइनस में रहे तापमान से आज सुबह परिंडों से लेकर फसलों तक पर बर्फ की चादर जमीं नजर आई। जबरदस्त सर्दी से अलाव भी बेअसर रहा। लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरते रहे। नश्तर सी चुभती सर्द हवाओं ने भी जनजीवन को प्रभावित हो गया। हल्की धूप रहने से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। तेज सर्दी के कारण हाथ-पैर जम से गए। सबसे अधिक परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हुई। तीखी हवाओं के कारण वाहनों की गति थमी रही। फतेहपुर शेखावाटी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री दर्ज हुआ। ( Minus 3 Degree Temperature in fatehpur shekhawati )

जब मंच संचालक ने भाषण देने पायलट को बुलाया, और पहुंच गए गहलोत, देखें VIDEO

शेखावाटी में कोल्ड डे का अलर्ट ( Cold Day Alert in Shekhawati )
मौसम विभाग ( Weather Department ) के अनुसार अधिकतम तापमान में साढ़े चार से साढे छह डिग्री तक गिरावट और न्यूनतम तापमान साढ़े चार डिग्री की गिरावट आने पर कोल्ड-डे (शीत दिन) और शीतलहर की स्थिति बन जाती है। रविवार तक सीकर, चूरू, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर जिले में एक दो स्थानों पर कोल्ड-डे से सीवियर कोल्ड-डे की स्थिति रहेगी।

इंतजार खत्म, शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए आई बड़ी खबर

उत्तरी हवाओं के कारण गिरा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है। विभाग का कहना है कि तापमान में और गिरावट होगी।

Hindi News / Sikar / शेखावाटी में टूट पड़ी सर्दी, माइनस 3 डिग्री तापमान में जमा सब कुछ, जमीन पर बिछी बर्फ की चादर

ट्रेंडिंग वीडियो