साफ रहने से गिरेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के ही आसार है। ऐसे में उतरी- पश्चिमी हवाएं ही चलती रहने से तापमान में गिरावट का दौर आगे भी जारी रहेगा, जो उतार- चढ़ाव के बीच जल्द ही जमाव बिंदू तक भी पहुंच सकता है। जिससे सर्दी का असर आगामी दिनों में और बढ़ सकता है।
शेखावाटी में कोहरे के साथ ओस का असर आज भी जारी रहा। फसलों पर ओस बूंदे नजर आई तो कई बाहरी इलाकों में सुबह- सुबह कोहरा नजर आया। जिससे दृश्यता में भी कमी रहने से वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, नमी से ठंड का असर भी बढ़ा रहा। जिससे बचने के लिए लोग अलाव जलाते दिखे। जहां पशु भी सर्दी से बचने की जुगत में बैठे नजर आए।