भाई की जमानत के लिए गैंगस्टर के नाम होटल मालिक को दी 10 लाख की वसूली की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
लेकिन रविवार को वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि जीणवास गांव में 23 जुलाई को किसी ने छेड़छाड़ की सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां चार युवकों को गांव के लोगों ने बैठा रखा था। पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। रविवार को इन युवकों से मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया है। मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है।