scriptइस दूल्हे को भी नहीं पता था कि घर दुल्हन लेकर लौटेगा, सारे बाराती भी थे बेखबर | Unique marriage without dowry in jhunjhunu | Patrika News
सीकर

इस दूल्हे को भी नहीं पता था कि घर दुल्हन लेकर लौटेगा, सारे बाराती भी थे बेखबर

यह अनूठी शादी झुंझुनूं जिले के गांव डूमोली खुर्द में हुई है।

सीकरOct 03, 2017 / 04:48 pm

vishwanath saini

marriage jhunjhunu
अपनी शादी में दूल्हा-दुल्हन पल-पल की खबर रखते हैं। बारातियों को भी पता होता है कि कब बारात पहुंचेगी। कब फेरे व अन्य रस्में होंगी, मगर इस शादी में हर कोई इन सबसे अनजान था। खुद दूल्हे को भी पता नहीं था कि वह घर दुल्हन लेकर लौटेगा और दुल्हन ने भी सोचा तक नहीं था कि वह आज ही बाबुल के घर से विदा होकर ससुराल चली जाएगी। यह शादी रविवार शाम को झुंझुनूं जिले के सिंघाना क्षेत्र के गांव डूमोली खुर्द में हुई। दूल्हे के परिजन यहां सगाई करने पहुंचे थे, मगर शादी ही कर दी गई।
इस शादी ने समाज को दिया संदेश


-डूमोली खुर्द के दयाराम मेघवाल की बेटी सुषमा और पूरा की ढाणी झुंझुनूं निवासी सवाईसिंह भूरिया के इकलौते बेटे शैलेष के साथ सगाई होनी थी।
-सगाई हो गई थी। अन्य रस्में चल रही थी। इस दौरान शैलेष के मामा श्रवण कुमार ने बिना दहेज की शादी की चर्चा छेड़ दी।
-चर्चा चली कि दुल्हे के शिक्षक पिता सवाईसिंह पहले भी अपनी दो बेटियों की बिना दहेज के शादी की थी।
-बातों ही बातों में शैलेष के परिजनों ने दुल्हन के परिजनों के सामने बिना दहेज की शादी करने का प्रस्ताव रख दिया।
-दूल्हे पक्ष का यह प्रस्ताव दुल्हन के परिजनों ने तुरंत स्वीकार कर लिया और दोनों पक्षों की रजामंदी से उसी समय शादी का निर्णय किया।
-हाथों-हाथ साधारण मंडप सजाया गया और शैलेष व सुषमा की सादगी से बिना दहेज के शादी कर दी गई।
-सगाई में आए परिजनों ने दूल्हा-दुल्हन को आाशीर्वाद दिया।
– दुल्हन के पिता दयाराम सिंघाना के बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में मैनेजर दूल्हे के पिता सवाईसिंह भूरिया झुंझुनूं के केन्द्रीय विद्यालय में एचएम पद पर कार्यरत हैं।
-शैलेष कस्टम विभाग में इस्पेक्टर व सुषमा केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय नई दिल्ली में अकाउंटेड पद पर कार्यरत है।
marriage jhunjhunu
दूल्हे की तीनों बहनें भी नौकरी में
शैलेष तीन बहनों का इकलौता भाई है। इसकी बड़ी बहन इंदू भूरिया बीकानेर के इंजीनियर कॉलेज में असीस्टेंट प्रोफेसर है। इसकी शादी केन्द्रीय मंत्री अर्जूनलाल मेघवाल के भतीजे से बिना दहेज के हुई थी। दूसरी बहन रिचा भूरिया माखर में व्याख्याता है। सबसे छोटी बहन बहन साहिल भूरिया सुरतगढ़ में बिजली प्लांट में जेईएन के पद पर कार्यरत है।

Hindi News / Sikar / इस दूल्हे को भी नहीं पता था कि घर दुल्हन लेकर लौटेगा, सारे बाराती भी थे बेखबर

ट्रेंडिंग वीडियो