एक जनवरी को आया था सउदी से
एसपी कार्यालय में पदस्थापित नईम के चचेरे भाई शाकिर ने बताया कि नईम सउदी रहता था। उसके छोटे भाई इस्लाम की 30 दिसंबर को हार्ट अटेक से दुबई में मौत हो गई थी। अपने छोटे भाई की मौत की सूचना पर नईम भी गमी में शामिल होने के लिए एक जनवरी को ही सीकर आया था। लेकिन, परिजनों को क्या पता था कि एक की मौत का गम भूलने से पहले ही दूसरा भी उन्हें छोडकऱ चला जाएगा। नईम अपने छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और उसके खुद के तीन लडक़े व एक लडक़ी है।
नीचे आने के बाद भी करता रहा बात
बस डिपो चौकी पुलिस के अनुसार बस के नीचे आने के बाद भी नईम ने हिम्मत नहीं खोई और वह बात करता रहा। उसे देखकर पुलिस को भी लगा कि वह आसानी से बच जाएगा। लेकिन, टायर के आगे आ जाने से उसके अंदरूनी चोट लगी थी। मौके पर खून भी नहीं निकला था। घटना के दौरान पूरी बस सवारियों से भरी हुई थी। हालांकि हादसे के बाद बस को तो रवाना कर दिया गया था। पुलिस का कहना है कि चालक की पहचान हो गई है। बस डिपो के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि वापस आने के बाद चालक को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।