सीकर

दोस्त की जमीन बचाने के लिए उठाया ऐसा कदम, 100 CCTV खंगालने के बाद पुलिस को मिला सुराग

Tile Showroom Firing Case Update: राधाकिशनपुरा निवासी उसके दोस्त विकास सैनी ने परिवादी फारूक व उसके परिजनों से रुपए उधार लिए थे। इसकी एवज में उन्होंने उसकी जमीन हड़प ली थी। ऐसे में विकास की दयनीय स्थिति उससे देखी नहीं जा रही थी।

सीकरAug 01, 2024 / 01:42 pm

Akshita Deora

Sikar News: जयपुर-झुंझुनूं बाइपास पर पिपराली चौराहे के पास टाइल्स के शोरूम में पिछले महीने हुई फायरिंग के मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि आरोपी लक्ष्मणगढ़ के भोजासर निवासी राकेश उर्फ राकू मीणा (27) पुत्र ताराचंद को पिपराली से गिरफ्तार किया गया है। उसने वारदात को गैंग के संदीप जाट व बृजेश गुर्जर उर्फ विजेश गुर्जर द्वारा हथियार व बाइक उपलब्ध करवाकर करवाना स्वीकारा है।
आरोपी ने बताया कि राधाकिशनपुरा निवासी उसके दोस्त विकास सैनी ने परिवादी फारूक व उसके परिजनों से रुपए उधार लिए थे। इसकी एवज में उन्होंने उसकी जमीन हड़प ली थी। ऐसे में विकास की दयनीय स्थिति उससे देखी नहीं जा रही थी। इसका बदला लेने के लिए ही उसने फारूक व उसके परिजनों को सबक सिखाने की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालने व तकनीकी टीम की मदद से पुलिस राकेश तक पहुंची। कोर्ट ने उसे तीन दिन की रिमांड पर सौंपा है।
यह भी पढ़ें

August 2024 Festival Full List: अगस्‍त में त्योहारों और छुट्टियों की भरमार, जानें कब है तीज, रक्षाबंधन और जन्‍माष्‍टमी

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बृजेंद्र की तलाश

फायरिंग के मामले में पुलिस झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ निवासी आरोपी संदीप जाट को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसका साथ देने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश नागौर निवासी बृजेंद्र गुर्जर की पुलिस को अब भी तलाश है।

Hindi News / Sikar / दोस्त की जमीन बचाने के लिए उठाया ऐसा कदम, 100 CCTV खंगालने के बाद पुलिस को मिला सुराग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.