तिजोरी नहीं ले जा सके
सीकर शहर के सुभाष चौक के पास मोरी की गली में महालक्ष्मी मार्केट में स्थित श्री अम्बे ज्वैलर्स दुकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे। दुकानदार अनिल सोनी ने बताया कि चोर दुकान के काउंटर मे रखे करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी को भी ले जाने का प्रयास किया। वे तिजोरी को दुकान के गेट तक ले आए, लेकिन पड़ोस में जाग होने पर चोर तिजोरी ले जाने में सफल नहीं हुए। ऐसे में तिजोरी में रखे जेवरात बच गए। वारदात की सूचना पर पुलिस ने तड़के ही मौका मुआयना किया। बाद में एमओबी टीम ने भी मौका मुआयना किया, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
बाइक पर सवार होकर आए थे चोर पुलिस को मौके से चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। इस क्षेत्र में सीसीटीवी नहीं होने के कारण पुलिस को वारदात के फुटेज भी नहीं मिले हैं। हालांकि, पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों के फुटेज तलाश रही है। पड़ोसियों का कहना है कि चोर पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे। उनकी संख्या तीन से चार के बीच है।
शहर का व्यस्ततम क्षेत्र है सुभाष चौक
सुभाष चौक शहर का व्यस्ततम क्षेत्र हैं। इस क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकाने होने के कारण पुलिस की गश्त भी लगातार होती है। बुधवार की रात गणेशजी मंदिर में जागरण होने के कारण रातभर यहां लोगों का आवगमन रहता है। इस क्षेत्र में वारदात होना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। इस क्षेत्र में 13 वर्ष पहले ज्वैलरी की दुकान में बड़ी चोरी की वारदात हुई थी। चोर दुकान के शटर व चैनल गेट तोड़कर दो क्विंटल वजनी तिजोरी उठाकर ले गए थे। लेकिन यह तिजोरी रघुनाथजी का मंदिर के पास चोरों की गाड़ी से गिर गई। इसके कुछ दिन बाद ही नेछवा इलाके में जेवरात से भरी तिजोरी चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने यह तिजोरी नीमकाथाना क्षेत्र के सांवलपुरा गांव के पास कुएं में पड़ी मिली थी। पुलिस पहचान के बाद भी गिरोह के लोगों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।
बाइक चोरी में भी सक्रिय!
वारदात में शामिल युवकों ने जयपुर रोड पर विकास टायर्स के पास अपनी बाइक भी छोड़ दी थी। दुकानदार बनवारी ने बताया कि पुलिस बाइक को साथ ले गई है। साथ ही उनके घरों पर भी पुलिस को तीन बाइक मिली है। सूत्रों के अनुसार युवकों ने बाइक चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
टॉयर की एजेंसी के लिए रखे थे साढ़े छह लाख
जयपुर रोड पर गली में स्थित विकास टायर्स की दुकान को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि इस दुकान में साढ़े छह लाख रुपए नगद मिल सकते हैं। बाहर से छोटी दिख रही इस दुकान के अंडरग्राउंड में टायर भरे हैं। दुकान मालिक बनवारी ने बताया कि उसे टायर की एजेंसी लेनी थी। ऐसे में परिचितों से उधार व बिक्री के रुपए एकत्र कर साढ़े छह लाख रुपए की रकम जमा की। उसे क्या पता था कि चोर दुकान में घुसकर रकम ले जाएंगे। वहीं चोरी की वारदात के बाद से दुकानदारों में आक्रोश भी है।
चाय की दुकान वाले ने दिखाई राह पुलिस को मौके पर चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच पड़ोस में चाय की दुकान चलाने वाले महेन्द्र ने बताया कि टायर की दुकान पर पहले काम कर चुके बाबू का भाई व कुछ युवक बुधवार को दिन में दुकान के आसपास चक्कर लगा रहे थे। उन्होंने महेन्द्र की दुकान पर चाय पी और सिगरेट भी ली थी। पुलिस इसी लाइन पर आगे बढ़ गई। महेन्द्र को साथ लेकर युवकों के घरों में छापे मारे तो वे सोते हुए मिले। पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में युवकों ने वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने इनके पास से छह लाख 20 हजार रुपए भी मिल गए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।