पलसाना. इलाके के श्यामपुरा गांव के ग्रेड वाले बालाजी के पाटोत्सव पर दो दिवसीय मेला मंगलवार से शुरू हुआ। सुबह पुजारी देशराज बोराण के सान्निध्य में देवीपुरा बालाजी सीकर, दौलतपुरा, कटराथल, बगडिय़ों की ढाणी पिपराली व केशा की ढाणी से अलग अलग निशान पद यात्राएं रवाना होकर श्यामपुरा पहुंची। इस दौरान रामदरबार व बालाजी की विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई। इसके बाद गांव में कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद हवन हुआ और बालाजी को भोग लगाकर भंडारा किया गया। शाम को कुश्ती हुई। इसमें सीकर के अलावा अन्य जिलों से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान धोलूराम माली, बनवारीलाल बगडिय़ा, सीताराम थौरी, मुकंदाराम, गोविन्दराम आदि मौजूद थे।