आज चढ़ेगा सूरजगढ़ का निशान
सूूरजगढ़ वालों का 371 वां निशान बाबा के मंदिर में द्वादशी को सुबह सवा 11 बजे चढ़ाया जाएगा। जो वर्ष भर मंदिर के शिखर पर लहराता है।
सूरजगढ़ के निशान की महिमा व इतिहास दंतकथा है कि सीकर जिले के खण्डेला कस्बे के एक व्यक्ति की बाबा श्याम में गहरी आस्था था। वह हर साल मेले में खण्डेला से खाटूधाम निशान लेकर जाया करता था। उस श्याम भक्त ने एक बार अन्य श्याम भक्तों को बताया कि बाबा श्याम उसके सपन में आए और खण्डेला की बजाय सूरजगढ़ से आकर निशान चढ़ाने की बात कही। इसके बाद से सूरजगढ़ के निशान की परम्परा शुरू हो गई। कई श्याम भक्तों ने इसे बढ़ाया, जिसमें श्याम भक्त मंगलाराम यादव, सांवलराम और सूरजगढ़ के अमरचंद भोजराजका का परिवार की भूमिका अहम है।