सीकर

शेखावाटी के इस लाडले ने सात समंदर पार विदेशी धरती पर किया ऐसा कारनामा, परिवार के साथ खुशी से नाच उठा पूरा गांव

सात समंदर पार विदेशी धरती पर भारत का मान बढ़ाने वाले शेखावाटी के लाडले ने बुधवार को निशानेबाजी में फिर कांस्य पदक पर निशाना साधा है।

सीकरApr 12, 2018 / 08:46 am

Vinod Chauhan

सीकर/नांगल नाथूसर/थोई.

सात समंदर पार विदेशी धरती पर भारत का मान बढ़ाने वाले शेखावाटी के लाडले ने बुधवार को निशानेबाजी में फिर कांस्य पदक पर निशाना साधा है। श्रीमाधोपुर स्थित सिहोड़ी ग्राम पंचायत की ढाणी नीमड़ी के ओमप्रकाश मिठारवाल ने तीन दिन में दूसरी बार कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है। मिठारवाल ने 50 मीटर फ्री पिस्टल में 5.49 का स्कोर अर्जित किया। चैंपियनशिप में 24 राउंड फायर किए जाते हैं। जिनमें से 22 राउंड ओमप्रकाश ने फायर किए। 20 राउंड तक पहले स्थान पर रहने के बाद अंतिम दो राउंड सात नंबर पर लगे। इन्हीं दो राउंड्स के चलते ओमप्रकाश स्वर्ण व रजत पदक से चूक गए। चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया ने स्वर्ण व बांग्लादेश ने रजत पदक हासिल किया।

12 दिन का सफर
ऑस्ट्रेलिया में 12 दिन के सफर के बारे में बताते हुए ओमप्रकाश ने कहा इंडियन टीम में जीतू राय के साथ बिताया हर पल यादगार रहेगा। ऑस्ट्रेलिया का यह सफर मेरे लिए बहुत अच्छा रहा। इंटर नेशनल शूटर्स से बहुत कुछ सीखने के साथ ही उनके साथ खेलने का मौका मिला।

om prakash mitharwal village story

किया नाम रोशन
ओमप्रकाश के दादा अध्यापक रामनाथ ने बताया कि सुबह से टेलीविजन पर लगी थी। पोते के सोने पर निशाना लगाने की पूरी आशा थी। लेकिन इस बार भी 21वे शॉट ने उसे पछाड़ दिया। 10 मीटर एयर पिस्टल में भी 21वां शॉट ही कांस्य पर ले आया था। देश के लिए दो बार कांस्य जीतने पर पोते पर गर्व है। ओमप्रकाश की पत्नी अंजू ने बताया कि दो दिन पहले कंस्य जीता था आज हमे गोल्ड की आशा थी, लेकिन शायद भाग्य ने साथ नही दिया, उनका प्रयास पूरा था। देश के लिए दो पदक जीतने पर मुझे गर्व है।

om prakash mitharwal father in village

जीत का जश्न मना बांटी मिठाई
सिहोड़ी ग्राम पंचायत की नीमड़ी की ढाणी में ओमप्रकाश के कांस्य मिलने की सूचना के साथ ही जश्न का माहौल हो गया। घर पर खुशी मनाते हुए मिठाई बांटी गई। घर के आसपास की महिलाओं ने गीत गाकर ओमप्रकाश की पत्नी अंजू को बधाई दी। पिता सज्जन सिंह ने गुलाल लगाकर फटाखे फोड़ते हुए नाच गाते बेटे की उपलब्धि का जश्न मनाया। बधाई देने नांगल, आसपुरा सहित कई आसपास के क्षेत्र के लोग भी आए। फुटाला के पूर्व सरपंच कल्याण मंगावा, नांगल पूर्व सरपंच हीरासिंह सामोता, सिहोड़ी सरपंच प्रमोद सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने भी बधाई दी।

om mitharwal village sikar

13 अप्रेल को दिल्ली पहुंचेंगे
ओमप्रकाश ने बताया कि टीम 13 अप्रेल की सुबह दो बजे दिल्ली एयर पोर्ट पहुंचेंगी। वहां वे सबसे पहले अपने बहनोई से मिलेंगे के बाद घर पहुचेंगे। उन्होंने यह भी बताया दिल्ली आने के बाद कोरिया में आयोजित होने वाले वल्र्डकप के बाद ही घर वालों से मिलना हो। मिठारवाल की पत्नी अंजू देवी बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रही हैं।

om prakash mitharwal village dance

मां ने कहा मेहनत पर मिली है सफलता
ओमप्रकाश की मां शांति ने बताया कि कई घंटो निशानेबाजी का अभ्यास करता था। आर्थिक तंगी के साथ कई बार तो दूसरे साथियों के सहारो प्रतियोगिता में भाग लिया है। अब कांस्य पदक मिलना तथा देश का मान बढ़ाना सभी के लिए गर्व की अनुभूति है। भगवान सूणी है जल्दी ही बालाजी के सवामणी प्रसाद करेंगे।

Hindi News / Sikar / शेखावाटी के इस लाडले ने सात समंदर पार विदेशी धरती पर किया ऐसा कारनामा, परिवार के साथ खुशी से नाच उठा पूरा गांव

लेटेस्ट सीकर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.