scriptगैंगस्टर सुभाष बराल के सामने नहीं खोली उसके गुर्गों ने जुबान, अब ये करेगी पुलिस | Subhash baral arrested from dausa jail | Patrika News
सीकर

गैंगस्टर सुभाष बराल के सामने नहीं खोली उसके गुर्गों ने जुबान, अब ये करेगी पुलिस

www.patrika.com/sikar-news/

सीकरOct 03, 2018 / 04:12 pm

vishwanath saini

Subhash baral arrested from dausa jail

Subhash baral arrested from dausa jail

सीकर. फायरिंग का राज खोलने के लिए पुलिस ने गुर्गों के सरगना सुभाष बराल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे दौसा जेल से सीकर के सदर थाने में लेकर आई है। यहां गैंगस्टर बराल को फायरिंग के पांचों आरोपियों के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। ताकि राजू ठेहठ के गुर्गे की हत्या करने के पीछे छुपे मनसूबों का पता लगाया जा सके।

पुलिस के अनुसार दौसा जेल में बंद आनंदपाल सिंह गिरोह से जुड़े कुख्यात अपराधी सुभाष बराल को सदर थाना पुलिस ने दौसा जेल से हिरासत में लिया है। क्योंकि हार्डकोर अपराधी सुखदेव के घर फायरिंग बराल के इशारे पर करना सामने आया था।

हालांकि फायरिंग करने के आरोप में पुलिस उसके पांच गुर्गों को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले चुकी है। लेकिन, उनके जुबान नहीं खोलने पर सच्चाई जानने उनके सरगना बराल को विशेष तौर पर जेल से पूछताछ के लिए यहां लाया गया है।

गौर तलब है कि राजू ठेहठ से जुड़े हार्डकोर अपराधी सुखदेव के घर जाकर फायरिंग की गई थी। आरोप में पुलिस ने हरलाल, अनिल, मुकेश, श्रवण व देवेश को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन, इनके पास बरामद हुए हथियार का पता पुलिस नहीं लगा पाई थी। इसके अलावा पूछताछ में इसका खुलासा भी नहीं हुआ कि सुखदेव को यह लोग केवल फायरिंग कर डराना चाह रहे थे या फिर हकीकत में उसकी हत्या करने के लिए उसके घर पहुंचे थे।

होगी पूछताछ
सदर थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि अपराधी सुभाष बराल को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह उसके गुर्गों के सामने पूछताछ की जाएगी। ताकि आरोपियों द्वारा दर्ज कराए गए बयानों की पुष्टि की जा सके। इसके अलावा हथियार तस्करी और सुखदेव से जुड़ी दुश्मनी का पता किया जा सके। इसके बाद बराल व उसके पांचों साथियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Hindi News / Sikar / गैंगस्टर सुभाष बराल के सामने नहीं खोली उसके गुर्गों ने जुबान, अब ये करेगी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो