सीकर

सैनिक परिवार के लिए सबसे बड़ी खबर, अब यूं चुटकियों में बढ़ जाएंगे पेंशन के रुपए…

ड्यूटी के दौरान सैनिक की मौत पर स्वीकृत होने वाली साधारण पारिवारिक पेंशन को भी विशेष पेंशन में बदला जा सकता है।

सीकरAug 10, 2017 / 05:39 pm

vishwanath saini

सीकर.
ड्यूटी के दौरान सैनिक की मौत पर स्वीकृत होने वाली साधारण पारिवारिक पेंशन को भी विशेष पेंशन में बदला जा सकता है। हालांकि विशेष पेंशन स्वीकृत कराने के लिए सैनिक की पत्नी को जिला सैनिक कल्याण या संबंधित अभिलेख कार्यालय में प्रार्थना पत्र देना पडेग़ा। इसके बाद आर्मी हैड क्वाटर्र पर गठित कमेटी मामले पर पुनर्विचार करती है। सैनिक की मौत की परिस्थिति के आधार पर अपना फैसला जारी कर देती है। सैनिक कल्याण विभाग के अनुसार कई बार सैनिक की ऑन ड्यूटी मौत हो जाती है। 
 

अपील…


इसके बाद ज्यादातर मामलों में पारिवारिक पेंशन को साधारण पेंशन के रूप में ही स्वीकार किया जाता है। लेकिन, यदि सैनिक की पत्नी पेंशन बढ़ाने का प्रार्थना पत्र देती है तो उस पर कमेटी द्वारा दुबारा निर्णय लेना संभव है। जिसमें प्रतिमाह सैनिक पत्नी को मिलने वाली साधारण पारीवारिक पेंशन को विशेष पेंशन में बदल दिया जाता है। कल्याण संघठक साबूलाल चौधरी के अनुसार जागरूकता के अभाव में मृत सैनिकों की पत्नियां नियमों का लाभ नहीं ले पाती हैं। जबकि आवदेन करने पर उसकी पेंशन प्रतिमाह करीब पांच हजार रुपए तक बढ़ सकती है। आवेदन देने के बाद पेंशन बढ़वाने की प्रक्रिया जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सागरमल सैनी के निर्देश पर विभाग कार्यालय द्वारा शुरू कर दी जाती है। बढ़ी हुई पेंशन की स्वीकृत में करीब चार-पांच महीने का वक्त लग जाता है।
 

Must read:

ये क्या बोल गए…हिंदुस्तान में दो बच्चों से ज्यादा पैदा करने पर लगे कानूनी रोक, खबर पढ़कर आपको भी नहीं होगा यकीन..

 


संतोष की बढ़ी पेंशन

सुरेरा मंडा के नायक नंदाराम की मौत ऑन ड्यूटी जुलाई 2016 में राजरिफ सेंटर दिल्ली में हो गई थी। उनकी पत्नी संतोष ने बताया कि इसके बाद उन्हे पारिवारिक पेंशन के तौर पर 18 हजार मिल रहे थे। प्रार्थना पत्र देने के बाद उसको विशेष पेंशन के बदले 4600 रु. अतिरिक्त मिले।

Hindi News / Sikar / सैनिक परिवार के लिए सबसे बड़ी खबर, अब यूं चुटकियों में बढ़ जाएंगे पेंशन के रुपए…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.