-राकेश सैनी की 01 फरवरी 2018 में दो बैंकों में सरकारी नौकरी लगी है।
-पहला चयन ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावत उत्तरप्रदेश में ऑफिसर स्केल प्रथम के पद पर हुआ है।
-राकेश का दूसरा चयन बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण क्षेत्रीण बैंक में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर हुआ है।
-दोनों में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी ज्वाइन करने का निर्णय लिया है राकेश ने।
-खास बात यह है कि राकेश ओबीसी श्रेणी में होते हुए भी जनरल श्रेणी में कामयाब हुआ है।
-राकेश की सरकारी नौकरी लगने की खुशी में पूरा गांव जश्न में डूब गया।
-2 फरवरी को राकेश का डीजे पर जुलूस निकाला गया, जिसमें लोग जमकर नाचे।
राकेश कुमार के परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है। पिता श्रवण कुमार सैनी गांव में मैशन (कारीगर) का काम करते हैं। वहीं माता विमला देवी गृहणि हैं। राकेश के एक भाई है। राकेश की उपलब्धि पर उसके गांव शिवसिंहपुरा के साथ-साथ उसके ननिहाल कटराथल में भी जश्र मनाया गया।
राकेश कुमार और गांव के अन्य लोगों की मानें तो शिवसिंहपुरा से करीब 30 साल पहले प्रकाश चन्द सैनी सरकारी नौकरी लगे थे। उसके बाद से युवाओं ने प्रयास तो काफी किए, मगर सफल नहीं हो पाए। अब राकेश कुमार सफल हुआ तो पूरे गांव में मिठाई बांटी गई।