इसमें बताया कि उसका भाई रात करीब साढ़े नौ बजे दोस्त हंसराज के साथ जीप में सीकर से लौट रहा था। तभी सबलपुरा के साथ तेज रफ्तार एसयूवी जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सवारों सहित चपेट में आया बाइक सवार सुरेंद्र जांगिड़ भी घायल हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाने पर अंकित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
15 दिन पहले ही विदेश गए थे पिता
मृतक अंकित तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। इनमें बहन की शादी हो चुकी है। उसके पिता विदेश में नौकरी करते हैं, जो 25 दिसंबर को ही गए थे।
एसयूवी में मिली शराब
अंकित की गाड़ी को टक्कर मारने वाली एसयूवी जीप में पुलिस को शराब की बोतल मिली है। गनीमत से एयरबैग खुलने पर उसमें सवार युवकों को कोई चोट नहीं आई। प्रारंभिक जांच में एसयूवी जीप किराये की होना सामने आया है।