scriptनिकाय चुनाव: सीकर में अब तक 10 फीसदी मतदान, झड़प के बाद बूथ पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात | sikar nikay chunav voting live update heavy police force on booth | Patrika News
सीकर

निकाय चुनाव: सीकर में अब तक 10 फीसदी मतदान, झड़प के बाद बूथ पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात

Rajasthan Sikar Nikay Chunav Live Update : निकाय चुनाव ( Sikar Nagar Parishad ) के लिए सीकर नगर परिषद, नगर पालिका नीमकाथाना ( Neem ka Thana Election ) और खाटूश्यामजी ( Khatushyam ji Election ) में मतदान जारी है। अब तक सीकर ( Voting in Sikar ) में 10 फीसदी, नीमकाथाना में 25 फीसदी और खाटूश्यामजी मे करीब 15 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है।

सीकरNov 16, 2019 / 10:15 am

Naveen

निकाय चुनाव: सीकर में अब तक 10 फीसदी मतदान, झड़प के बाद बूथ पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात

निकाय चुनाव: सीकर में अब तक 10 फीसदी मतदान, झड़प के बाद बूथ पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात

सीकर.
Rajasthan Sikar nikay chunav Live Update : निकाय चुनाव ( sikar nagar parishad ) के लिए सीकर नगर परिषद, नगर पालिका नीमकाथाना ( neem ka thana Election ) और खाटूश्यामजी ( khatushyam ji Election ) में मतदान जारी है। अब तक सीकर ( Voting in Sikar ) में 10 फीसदी, नीमकाथाना में 25 फीसदी और खाटूश्यामजी मे करीब 15 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। सीकर के रामलीला मैदान में शुक्रवार को हल्की झड़प के बाद आज बूथ पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस ने बूथ के दोनों ओर के रास्ते को बंद किया गया है। हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया जारी है। नीमकाथाना में बूथ 13 और राजकीय प्राथमिक विद्यालय 5 में ईवीएम मशीन खराब हो गई। करीब आधे घंटे बाद ईवीएम मशीन बदलने के बाद मतदान फिर शुरू हुआ। बता दें कि सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की चहल-पहल शुरू हो गई। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पुरूष के साथ महिलाएं भी भारी संख्या में वोट डालने पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें

निकाय चुनाव: गुलाबी ठंड के बीच ‘शहरी सरकार’ चुनने का जोरदार उत्साह, बूथों पर लगी कतार

निकाय चुनाव: सीकर में अब तक 10 फीसदी मतदान, झड़प के बाद बूथ पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात

शाम पांच बजे तक होगा मतदान
मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। सीकर नगर परिषद के लिए 148 बूथों पर मतदान होगा। इसी के साथ 64 वार्डों के लिए 243 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। जिले की नीमकाथाना नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए 105 और खाटूश्यामजी में 20 वार्डों के लिए 84 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सीकर नगर परिषद के लिए एक लाख 62 हजार 135, नीमकाथाना नगर पालिका के 26 हजार 974, और खाटूश्यामजी के 9 हजार 583 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

Hindi News / Sikar / निकाय चुनाव: सीकर में अब तक 10 फीसदी मतदान, झड़प के बाद बूथ पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो