scriptसीकर निकाय चुनाव: नीमकाथाना में वोट को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी, मौके पर पहुंचे विधायक | sikar nikay chunav live update Dispute between workers in neemkathana | Patrika News
सीकर

सीकर निकाय चुनाव: नीमकाथाना में वोट को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी, मौके पर पहुंचे विधायक

Sikar Nikay Chunav Live Update : नीमकाथाना नगर पालिक ( Neemkathana Nagar Palika Live Update ) चुनाव ( Rajasthan Local Body Election 2019 ) में वार्ड 29 में मतदान के लिए पहुंची एक महिला पर कांग्रेस प्रत्याशी कुशाल कंवर ने आपत्ति जता दी।

सीकरNov 16, 2019 / 12:23 pm

Naveen

सीकर निकाय चुनाव: नीमकाथाना में वोट को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी, मौके पर पहुंचे विधायक

सीकर निकाय चुनाव: नीमकाथाना में वोट को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी, मौके पर पहुंचे विधायक

सीकर/नीमकाथाना
Sikar nikay chunav Live Update : नीमकाथाना नगर पालिक ( Neemkathana Nagar Palika Live Update ) चुनाव ( Rajasthan Local Body Election 2019 ) में वार्ड 29 में मतदान के लिए पहुंची एक महिला पर कांग्रेस प्रत्याशी कुशाल कंवर ने आपत्ति जता दी। प्रत्याशी का आरोप था कि महिला अपनी छोटी बहन की जगह फर्जी मतदान ( Fake Voting in Local Body Election in Neemkathana ) करने आई है। सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने हो गए। इस पर पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घटना की सूचना पर विधायक सुरेश मोदी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसी तरह सीकर के वार्ड 17 में भी पुलिस ने फर्जी मतदान के आरोप में तीन युवकों को पकड़ा। उन्हें शांति भंग में गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें

निकाय चुनाव: सीकर में फर्जी मतदान करते तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीकर निकाय चुनाव: नीमकाथाना में वोट को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी, मौके पर पहुंचे विधायक

दोपहर 12 बजे तक सीकर में 31 फीसदी, नीमकाथाना में 48 फीसदी और खाटूश्यामजी मे करीब 47.59 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। सीकर के रामलीला मैदान में शुक्रवार को हल्की झड़प के बाद आज बूथ पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस ने बूथ के दोनों ओर के रास्ते को बंद किया गया है। हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया जारी है।

-सीकर में प्रशासन की तरफ से रैंप मैंने सुविधाएं नहीं करने के कारण विकलांग मतदाताओं को परेशानी हुई।

-नीमकाथान में मतदान के लिए व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

-नीमकाथाना में बूथ 13 और राजकीय प्राथमिक विद्यालय 5 में ईवीएम मशीन खराब हो गई। करीब आधे घंटे बाद ईवीएम मशीन बदलने के बाद मतदान फिर शुरू हुआ।

-बता दें कि सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की चहल-पहल शुरू हो गई। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पुरूष के साथ महिलाएं भी भारी संख्या में वोट डालने पहुंच रही है।

Hindi News / Sikar / सीकर निकाय चुनाव: नीमकाथाना में वोट को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी, मौके पर पहुंचे विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो