पुलिस के अनुसार जीणमाता से कोछोर जाने वाले रास्ते में मवेशी चराने राकेश, छोटूराम व बनवारी तीन दोस्त करीब 12 बजे भेड- बकरी चरा रहे थे। तभी कुछ मवेशी पानी पीने के लिए तालाब के पास चली गई। जिन्हें राकेश लेने गया तो उसका पैर फिसल गया। उसे डूबता देखकर दोस्त छोटूराम मुंवाल उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया। तैरना नहीं आने की वजह से वह पानी में डूब गया। इस पर बनवारी शोर मचाने लगा। जिसे सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
राकेश गुर्जर की छह साल पहले शादी हुई थी। वह महाराष्ट्र व गुजरात में टाइल्स का काम करता था। मजदूरी के लिए दुबई जाने के लिए उसने शुक्रवार काे जयपुर में इंटरव्यू भी दिया था। उसके पांच व साढ़े तीन साल की दो बेटियां है। पत्नी भी गर्भवती है। वहीं दूसरा 16 वर्षीय बेटी का पिता छोटूराम खेती व मजदूरी कर परिवार पाल रहा था। दोनों की माली हालत खराब थी।