scriptSikar News: तालाब में डूबने से दो दाेस्तों की मौत, दो बेटियों का पिता था राकेश, पत्नी है गर्भवती | Sikar News: Two friends died due to drowning in a pond, Rakesh was the father of two daughters, his wife is pregnant | Patrika News
सीकर

Sikar News: तालाब में डूबने से दो दाेस्तों की मौत, दो बेटियों का पिता था राकेश, पत्नी है गर्भवती

राकेश, छोटूराम व बनवारी तीन दोस्त करीब 12 बजे भेड- बकरी चरा रहे थे। तभी कुछ मवेशी पानी पीने के लिए तालाब के पास चली गई। जिन्हें राकेश लेने गया तो उसका पैर फिसल गया।

सीकरJul 28, 2024 / 02:22 pm

Santosh Trivedi

प्रतीकात्मक तस्वीर

सीकर। जीणमाता थाना इलाके में दो दोस्तों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों भेड़-बकरियां चराने तालाब के पास गए थे। जहां पानी की तरफ जाते मवेशियों को बचाने के फेर में एक का पैर फिसल गया। दूसरा, बचाने पहुंचा तो वह भी डूब गया। जीणमाता थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि मृतक शिश्यू रानोली निवासी राकेश कुमार (30) और मुंवालों की ढाणी निवासी छोटूराम मुंवाल (40) है।
पुलिस के अनुसार जीणमाता से कोछोर जाने वाले रास्ते में मवेशी चराने राकेश, छोटूराम व बनवारी तीन दोस्त करीब 12 बजे भेड- बकरी चरा रहे थे। तभी कुछ मवेशी पानी पीने के लिए तालाब के पास चली गई। जिन्हें राकेश लेने गया तो उसका पैर फिसल गया। उसे डूबता देखकर दोस्त छोटूराम मुंवाल उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया। तैरना नहीं आने की वजह से वह पानी में डूब गया। इस पर बनवारी शोर मचाने लगा। जिसे सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
राकेश गुर्जर की छह साल पहले शादी हुई थी। वह महाराष्ट्र व गुजरात में टाइल्स का काम करता था। मजदूरी के लिए दुबई जाने के लिए उसने शुक्रवार काे जयपुर में इंटरव्यू भी दिया था। उसके पांच व साढ़े तीन साल की दो बेटियां है। पत्नी भी गर्भवती है। वहीं दूसरा 16 वर्षीय बेटी का पिता छोटूराम खेती व मजदूरी कर परिवार पाल रहा था। दोनों की माली हालत खराब थी।

Hindi News / Sikar / Sikar News: तालाब में डूबने से दो दाेस्तों की मौत, दो बेटियों का पिता था राकेश, पत्नी है गर्भवती

ट्रेंडिंग वीडियो