एमसीआई टीम ने एसके अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में रोस्टर सिस्टम, नेत्र रोग के लिए अलग से टेबल नहीं होना और रेजीडेंट्स के हॉस्टल में नहीं ठहरने को कमी माना। जिसमे से रेजीडेंट हॉस्टल को तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इस काम में एक से दो माह लगेंगे।
इनका कहना है
एमसीआई की ओर से निरीक्षण के दौरान निकाली गई अधिकांश खामियों को पूरा कर लिया है। भामाशाह के जरिए बजट लेकर खामियां पूरी की जा रही है। पूरा प्रयास है कि एमसीआई के अंतिम निरीक्षण से पहले खामियों को पूरा करने को प्रयास किया जा रहा है।
डा. केके वर्मा, प्रिंसीपल सीकर मेडिकल कॉलेज