पहले यह लिया था फैसला
बतादें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पिछले शनिवार को व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों की नगर परिषद सभापति जीवण खां के साथ बैठक हुई थी। जिसमें व्यापारिक प्रतिनिधियों ने सोमवार से शनिवार तक बाजार सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खोलने व रविवार को पूरे दिन बंद रखने की बात कही थी। जिसके बाद पिछले रविवार को बाजार पूरी तरह बंद भी रहे। लेकिन, इसी बीच कुछ विरोध के सुर उठे। जिसके बाद शनिवार को फिर बैठक कर छह दिन बाजार शाम सात बजे तक खोलने व रविवार बंद को स्वैच्छिक करने का फैसला लिया गया।
गाइडलाइन की पालना पर जोर
बैठक में सभी व्यापारियों से मास्क, सेनेटाइजर व दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखते के साथ सावधानी रखने का आग्रह किया गया। व्यापार महसंघो के पदाधिकारियों ने बाद में इस निर्णय से सभापति जीवन खान को अवगत कराया।
इस दौरान सीकर जिला संयुक्त व्यापार महासंघ के संयोजक कैलाश मोदी, महामंत्री रामप्रसाद मिश्रा, जिला सीकर व्यापार महासंघ के संयोजक रामचन्द्र चौधरी, महामंत्री महावीर चौधरी, सीकर व्यापार महासंघ के महामंत्री देवकीनंदन पारीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितेश पारमुवाल आदि उपस्थित थे।