सीकर जिले में 20 वर्षीय दुल्हन ने ऐसा बवाल मचाया कि आज भी गुगल पर ‘दुल्हन अपहरण’ सर्च करने पर टॉप आती है। 16 अप्रैल 2019 को सीकर जिले के धोद थाना इलाके के नागवा गांव मे दो बहनें शादी के बाद ससुराल के लिए रवाना हुई थी। दूल्हें और दुल्हनें कार से गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर रामबक्सपुरा गांव के स्टैंड के पास पहुंचे ही थे कि जीप में सवार आए बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।
बदमाश दुल्हन हंसा का अपहरण कर अपने साथ ले गए। साथ ही गहने और 20 हजार रुपए लूट ले गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने 7-8 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। 17 अप्रैल यानी अगले दिन राजपूत समाज सडक़ों पर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने की चेतावनी देते हुए प्रशासन को अल्टीमेटम दिया।
सीकर एसपी बंगले सामने चले प्रदर्शन में उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढ़ा भी पहुंचे। उन्होंने खुद पर पेट्रोल छिडकक़र आत्महत्या करने का प्रयास किया। दूसरे दिन प्रदर्शन और उग्र हो गया। विधायक सहित राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर भारी जाप्ता तैनात किया गया।
प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम मिला। समय खत्म हुआ तो किसी बड़े प्रदर्शन को देखते हुए सीकर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी। 20 अप्रैल को पुलिस और समाज के लोग आमने-सामने हुए। इसी बीच शनिवार रात को दुल्हन हंसा को आरोपियों के साथ देहरादून से पकड़ लिया।
मुख्य आरोपी अंकित सेवदा, उसका दोस्त विकास भामू और अपहरण में शामिल रहे। पुलिस दुल्हन को लेकर सीकर पहुंची। यहां कोर्ट में पेशी हुई। दुल्हन को बयान लेने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर चार दिन तक शेखावाटी में जबरदस्त हंगामा हुआ।
सीकर जिले में जाति, नाम व धर्म परिवर्तन फर्जी शादी रचाने के मामले भी काफी चर्चित रहे। इस साल दो ऐसे बड़े मामले सामने आए जिसमें मुस्लिम युवकों ने नाम बदलकर हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाया और फर्जी शादियां रचाई।
पहला मामला: सीकर में लव जिहाद का पहला अनोखा मामला 30 मई को सामने आया था। इस मामले में तीन बच्चों के बाप इमरान ने कबीर शर्मा बनकर हिन्दू युवती से फर्जी शादी रचा ली। युवती को प्रेम जाल में फांस कर अपना नाम, जाति और धर्म बदलने के साथ माता-पिता, मामा समेत पूरे परिवार का फर्जी कुनबा तैयार कर सात फेरे ले लिए। इतना हीं नहीं तीन माह तक यह भेद भी नहीं खुलने दिया। बाद में युवती के गायब होने पर परिवार के लोगों ने जानकारी की तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। युवती के पिता की आपबीती सुनकर पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अमन दीप सिंह कपूर ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी युवक व युवती की तलाश के लिए विशेष टीम को लगाया और दोनों को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।
दूसरा मामला: जयपुर निवासी मजीद हुसैन ने आशु शर्मा बनकर सीकर जिले की युवती को प्रेम जाल में फांस लिया। इसके बाद वह युवती को घर से भगाकर ले गया। दोनों को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अलग-अलग टीमों को उनकी तलाश में लगाया गया। जिले के अलावा पुलिस की कई टीमों को राज्य से बाहर भी भेजा गया। दिल्ली गई टीम ने मजीद और युवती को बरामद कर लिया। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
शेखावाटी में लुटेरी दुल्हनों ने भी खूब धन लूटा। शादी के बहाने घर में घुसकर हाथ साफ ( fake bride Case ) करने के कई मामले सामने आए।
अगस्त 2019 में जिले धोद थाना इलाके के गांव चंदेलिया का बास सिहोट में सुहागरात को दुल्हन घर से फरार हो गई थी। दलाल को 40 हजार रुपए देकर खरीदी गई दुल्हन ने एक दिन भी नहीं निकाला और घर से सामान लेकर फरार हो गई।
इसी तरह का मामला श्रीमाधोपुर के ग्राम पटवारी का बास में भी सामने आ चुका है। यहां 3 लाख में उत्तर प्रदश से खरीदकर लाई गई दुल्हन 10 दिन में ही घर का सारा सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गइ। श्रीमोधापुर पुलिस की जांच में सामने आया कि दलाल महिला को विधवा बताकर फर्जी शादी करवाता रहा। उसने आधा दर्जन युवकों संग विवाह करके उन्हें ठग जा चुका है। ऐसे कई मामले शेखावाटी में सामने आए थे।