आरोपी युवक हरिराम जाट भैंस लेकर जोहड़ में चराने जाता है। 10 सितंबर को करीब 10-11 बजे बच्ची घर पर नहीं थी और सास खेत में कचरा डालने के लिए गई थीं। सास बच्ची को आरोपी के पास खेलने के लिए छोड़कर गई थी। महिला ने बताया कि जब वह घर से जोहड़ की तरफ बच्ची को लाने के लिए गई तब बच्ची आरोपी के पास थी ओर आरोपी बच्ची के साथ छेड़छाड़ व घिनौती हरकत कर रहा था। महिला को देखते ही आरोपी हड़बड़ा कर खड़ा हो गया और मौके से भाग गया। महिला घबराकर बच्ची को लेकर सीधे अपने घर आ गई। महिला ने घटना की जानकारी पति को दी। पति गुजरात में काम करता है। पति के गुजरात से आने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मामले की जांच सीओ कर रहे हैं।
सख्त कार्रवाई करेंगे
हमने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को डिटेन कर लिया है। यह गंभीर प्रकृति का मामला है, कानून के अनुसार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गजेंद्रसिंह जोधा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीकर