पदयात्रा को भव्य रूप
टेक्सटाइल सिटी सूरत में विशेष तौर से तैयार करवाई गई माता की इस विशाल चुनरी पदयात्रा को श्रद्धालु भव्य बनाने की तैयारी में लगे है। सोमवार देर शाम तक देश-विदेश में निवास कर रहे माता के भक्त यहां पहुंच चुके है। सचिव सुभाष अग्रवाल ने बताया कि पदयात्रा में माता की प्रतिमा के सामने ज्योत लेकर रथ यात्रा भी रवाना होगी। दो घोड़ी पर मां के दो निशान होंगे। देशभर में प्रसिद्ध पदयात्रा में मध्यप्रदेश नीमच के नंगाड़े बजाए जायेंगे। पुष्प वर्षा के लिए तोप व ड्रोन तक भी मंगवाए गए है।
एक माह से तैयारियां
चुनरी पदयात्रा को लेकर गत एक माह से कार्यकर्ता तैयारी में लगे है। देश-विदेश में निवास कर रहे माता के भक्तों से सम्पर्क साधकर जिम्मेदारी दी गई। कार्यकर्ता मूलचंद सैनी, रामस्वरूम सैनी, आनंद सैनी, नितेश सैनी, सीताराम सैनी, प्रवासी मनोज असम, श्याम बिंदल नीमच, सुभाष अग्रवाल कोलकाता, सुरेंद्रकुमार कानपुर आदि तैयारियों में लगे हुए हैं। प्रवासी रमेश भैया, हर्षित गुप्ता, शारदा अग्रवाल कॉेलकाता ने बताया कि मां शाकंभरी मनोकामना पूर्ण करती है। जिसके चलते देश विदेश से माता के भक्त चूनड़ यात्रा में आ रहे है।
ऐसे पहुंचे शाकम्भरी माता मंदिर शाकम्भरी माता के मंदिर में सीकर व झुंझुनूं जिले में दोनों तरफ से सडक़ मार्ग के जरिए पहुंचा जा सकता है। उदयपुरवाटी से होकर पहुंचने वाला मार्ग ज्यादा सुगम है।