scriptशाकंभरी मैया को आज अर्पित होगी 7 हजार फीट चुनरी, आस्था रचेगी एक नया इतिहास… | seven thousand feet chunari devote at maa shakambari mata udaipurwati | Patrika News
सीकर

शाकंभरी मैया को आज अर्पित होगी 7 हजार फीट चुनरी, आस्था रचेगी एक नया इतिहास…

माता के हजारों भक्तों द्वारा पदयात्रा के बाद सवा-सवा किलोमीटर की दो चुनरी मां शाकंभरी की प्रतिमाओं को अर्पित करेंगें।

सीकरJan 02, 2018 / 11:58 am

vishwanath saini

sikar news
उदयपुरवाटी.

मां शाकंभरी के प्राकट्य महोत्सव पर मंगलवार को कस्बे से माता शाकंभरी तक 16 किमी. चुनरी पदयात्रा निकाली जाएगी। देशभर में प्रसिद्ध नीमच के नंगाड़ों की ध्वनि के बीच पदयात्रा निकाली जाएगी। माता के हजारों भक्तों द्वारा पदयात्रा के बाद सवा-सवा किलोमीटर की दो चुनरी मां शाकंभरी की प्रतिमाओं को अर्पित करेंगें। शाकंभरी कुटुंब द्वारा 400 चुनरी को दो भागों में जोडकऱ सवा-सवा किमी. की दो चुनर पदयात्रा को शाकंभरी पीठ के महंत दयानाथ महाराज, डॉ. सुमन कुमार शर्मा, सीओ प्रभातीलाल मीना, थानाधिकारी राजेंद्रसिंह चौधरी बस स्टैंड धर्मशाला से रवाना करेंगे। पदयात्रा सुबह 11.15 बजे रवाना होगी।

पदयात्रा को भव्य रूप


टेक्सटाइल सिटी सूरत में विशेष तौर से तैयार करवाई गई माता की इस विशाल चुनरी पदयात्रा को श्रद्धालु भव्य बनाने की तैयारी में लगे है। सोमवार देर शाम तक देश-विदेश में निवास कर रहे माता के भक्त यहां पहुंच चुके है। सचिव सुभाष अग्रवाल ने बताया कि पदयात्रा में माता की प्रतिमा के सामने ज्योत लेकर रथ यात्रा भी रवाना होगी। दो घोड़ी पर मां के दो निशान होंगे। देशभर में प्रसिद्ध पदयात्रा में मध्यप्रदेश नीमच के नंगाड़े बजाए जायेंगे। पुष्प वर्षा के लिए तोप व ड्रोन तक भी मंगवाए गए है।

एक माह से तैयारियां


चुनरी पदयात्रा को लेकर गत एक माह से कार्यकर्ता तैयारी में लगे है। देश-विदेश में निवास कर रहे माता के भक्तों से सम्पर्क साधकर जिम्मेदारी दी गई। कार्यकर्ता मूलचंद सैनी, रामस्वरूम सैनी, आनंद सैनी, नितेश सैनी, सीताराम सैनी, प्रवासी मनोज असम, श्याम बिंदल नीमच, सुभाष अग्रवाल कोलकाता, सुरेंद्रकुमार कानपुर आदि तैयारियों में लगे हुए हैं। प्रवासी रमेश भैया, हर्षित गुप्ता, शारदा अग्रवाल कॉेलकाता ने बताया कि मां शाकंभरी मनोकामना पूर्ण करती है। जिसके चलते देश विदेश से माता के भक्त चूनड़ यात्रा में आ रहे है।

ऐसे पहुंचे शाकम्भरी माता मंदिर

शाकम्भरी माता के मंदिर में सीकर व झुंझुनूं जिले में दोनों तरफ से सडक़ मार्ग के जरिए पहुंचा जा सकता है। उदयपुरवाटी से होकर पहुंचने वाला मार्ग ज्यादा सुगम है।
मुख्य शहर-कस्बों से शाकम्भरी की दूरी

जयपुर से 123 किमी

सीकर से 38 किमी

झुंझुनूं से 68 किमी

उदयपुरवाटी से 15 किमी

निकटवर्ती रेलवे स्टेशन

सीकर जंक्शन

निकटवर्ती हवाई अड्डा
सांगानेर हवाई अड्डा जयपुर

Hindi News / Sikar / शाकंभरी मैया को आज अर्पित होगी 7 हजार फीट चुनरी, आस्था रचेगी एक नया इतिहास…

ट्रेंडिंग वीडियो