scriptOMG : राजस्थान के 175 स्कूल क्रमोन्नत , शेखावाटी का केवल एक | school upgradation in rajasthan | Patrika News
सीकर

OMG : राजस्थान के 175 स्कूल क्रमोन्नत , शेखावाटी का केवल एक

मंजूरी के पहले साल केवल कक्षा नौ में ही प्रवेश मिलेगा।

सीकरMar 24, 2018 / 02:05 pm

vishwanath saini

school

सीकर. माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाने में अव्वल रहे शेखावाटी के तीनों जिले उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में करवाने के मामले में पीछे रह गए। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार सरकार ने 29 जिलों के कुल 175 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय माध्यमिक में क्रमोन्नत किया है। इनमें चूरू व झुंझुनूं जिले का एक भी विद्यालय शामिल नहीं है। केवल सीकर जिले के नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नापावाली को राजकीय माध्यमिक विद्यालय नापावाली में क्रमोन्नत किया गया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार विद्यालय क्रमोन्नयन सत्र 2018-19 से प्रारंभ होगा। मंजूरी के पहले साल केवल कक्षा नौ में ही प्रवेश मिलेगा।



होगा फायदा

विद्यालय क्रमोन्नत होने से विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा में पढऩे के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उनको घर के पास ही स्कूल की सुविधा मिलने लग जाएगी। इससे समय व धन दोनों की बचत होगी। सबसे ज्यादा फायदा बेटियों को होगा।



लेनी होगी मान्यता

राजकीय विद्यालयों को भी अजमेर से मान्यता लेनी होगी। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से मान्यता के लिए निर्धारित चार प्रपत्रों में सूचना की पूर्ति करवानी होगी।

पेयजल योजना की कछुआ चाल
चला. कस्बे की 3.12 करोड़ की पेयजल योजना की गति कछुआ चाल चलने से लोग पानी के लिए परेशान हैं। इधर जलदाय विभाग के कर्मचारियों का अन्यत्र लगाने से भी व्यवस्था पर ग्रहण लग गया है। जिसके कारण लाइनों में जगह जगह लकीज से पानी का व्यर्थ बहना, दूषित पेयजल सप्लाई तथा ज्यादातर उपभोक्ताओं के नलों में पानी सप्लाई नहीं होना आदि अनेक समस्याओं के कारण लोग त्रस्त हंै। सामाजिक कार्यकर्ता पूनम गुप्ता ने बताया कि कस्बे की पेयजल योजना को लेकर जलदाय अधिकारियों की कथित लापरवाही व जनप्रतिनिधियों की आपसी खींचतान के कारण यहां के लोग पूरी तरह परेशान है।

Hindi News / Sikar / OMG : राजस्थान के 175 स्कूल क्रमोन्नत , शेखावाटी का केवल एक

ट्रेंडिंग वीडियो