scriptहर्ष पर्वत की बनेगी सड़क, मेडिकल कॉलेज को इसी साल मंजूरी | Road will be built for Harsh mountain | Patrika News
सीकर

हर्ष पर्वत की बनेगी सड़क, मेडिकल कॉलेज को इसी साल मंजूरी

शेखावाटी के एकमात्र हिल स्टेशन हर्ष पर्वत की अब सड़क बन सकेगी। राज्य सरकार ने हर्ष पर्वत की सड़क के लिए छह करोड़ का बजट जारी कर दिया है।

सीकरOct 06, 2020 / 04:55 pm

Sachin

sikar harsh news

सीकर. शेखावाटी के एकमात्र हिल स्टेशन हर्ष पर्वत की अब सड़क बन सकेगी। राज्य सरकार ने हर्ष पर्वत की सड़क के लिए छह करोड़ का बजट जारी कर दिया है। जल्द ही इसकी निविदा जारी होगी। डायर्वजन के लिए 50 लाख रुपए का बजट अलग से तय किया गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि शेखावाटी पर्यटन सर्किट के लिए लगभग एक हजार करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही केन्द्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। केन्द्र सरकार से इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। पर्यटन सर्किट को मंजूरी मिलने से हर्ष, जीणभवानी, सालासर, मंडावा, खाटूश्यामजी, शाकम्भरी, लक्ष्मणगढ़, मंडावा व फतेहपुर सहित अन्य स्थलों पर सुविधाएं शुरू हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास के लिए बजट में 100 करोड़ की घोषणा हुई है। इसमें से भी 20 करोड़ का बजट शेखावाटी को मिलने की उम्मीद है। इस दौरान प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, प्रभारी सचिव दिनेश कुमार व जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद रहे।

मेडिकल कॉलेज इसी सत्र से, अन्य मांगों का पता करेंगे
जिले के प्रभारी व चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि सीकर मेडिकल कॉलेज को इसी सत्र से लागू कराने की कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि सीकर मेडिकल कॉलेज को भाजपा सरकार ने चूरू शिफ्ट कर दिया था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने सीकर की जनता को मेडिकल कॉलेज का हक दिलाया है। पत्रकारों ने जब प्रभारी मंत्री से सीकर जिले की अन्य अधूरे प्रोजेक्टों को लेकर सवाल दागे तो कहा कि आज तो पहली बार आया हूं अन्य मांगों का भी पता करेंगे समाधान तक लेकर जाएंगे।


छह विधानसभा क्षेत्रों की पेयजल समस्या के लिए जल्द बजट
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीकर जिले के दांतारामगढ़, खंडेला व नीमकाथाना सहित अन्य ब्लॉकों में पेयजल की समस्या गंभीर है। इसको लेकर कांग्रेस सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कुम्भाराम लिफ्ट पेयजल परियोजना के लिए जल्द डीपीआर बनवाई जाएगी।


गंदे पानी की समस्या से मिलेगी राहत

नवलगढ़ रोड पर जलभराव की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए भी राहतभरी खबर है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नवलगढ़ रोड की पानी निकासी के लिए नगर परिषद ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शहर विधायक राजेन्द्र पारीक की इस मामले में स्वायत्त शासन मंत्री से भी बातचीत हो चुकी है।

लक्ष्मणगढ़ में सड़क के लिए पांच करोड़

लक्ष्मणगढ़ कस्बे में पांच करोड़ की लागत से सीसी सड़क व नाला निर्माण के लिए वित्तिय स्वीकृति सोमवार को जारी हुई है। मोदी विवि से बड़ का बालाजी डेढ़ किलोमीटर में सड़क निर्माण होगा। पिछले कइ्र साल से इस सड़क की मांग उठ रही थी। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जल्द इस सड़क के लिए निविदा जारी होगी।

और प्रभारी मंत्री ने कोरोना इंतजामों को लेकर यह किए दावे

-राज्य सरकार के लॉकडाउन लगाने की कोई तैयारी नहीं है। केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से लॉकडाउन घोषित किया जाता है।

-कोविड सेंटरों में कोई कमी नहीं। यदि कही बजट की कमी है तो जिला कलक्टर अपने स्तर पर दे सकेंगे स्वीकृति।

-नवरात्र, दशहरा व दीवाली पर कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के लिए राज्य सरकार तैयार।

-केन्द्र सरकार को राजस्थान को विशेष पैकज दिया जाना चाहिए।

Hindi News / Sikar / हर्ष पर्वत की बनेगी सड़क, मेडिकल कॉलेज को इसी साल मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो