25 अगस्त को होगी परीक्षा, 40 अंक जरूरी
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नियुक्ति के लिए
शिक्षकों की परीक्षा 25 अगस्त को होगी। हर जिला मुख्यालय पर ये परीक्षा दोपहर एक से 2.40 बजे तक होगी। अंग्रेजी में 100 अंक की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए शिक्षकों को कम से कम 40 अंक लाने होंगे। बाद में काउंसलिंग से उनकी नियुक्ति की जाएगी।
पद से पांच गुना ज्यादा हुए आवेदन
महात्मा गांधी स्कूलों में नियुक्ति के लिए प्रदेश में इस बार कुल 87 हजार 785 शिक्षकों ने आवेदन किए हैं। जिनमें 1198 प्राचार्य व 86 हजार 587 अन्य शिक्षक शामिल हैं। ये आवेदन प्रदेश की 3737 महात्मा गांधी व 134 स्वामी विवेकानंद स्कूलों के खाली 17500 पदों के मुकाबले पांच गुना से भी ज्यादा हुए हैं। इसके पीछे शिक्षकों की तबादलों की चाह को ही वजह माना जा रहा है।
इन जिलों में सबसे अधिक आवेदन
महात्मा गांधी स्कूलों में नियुक्ति के लिए सबसे अधिक आवेदन बाड़मेर के बाद जोधपुर में 6490 व भीलवाड़ा में 4927 शिक्षकों के हुए हैं। सबसे कम 722 आवेदन प्रतापगढ़ के शिक्षकों ने किया है।
राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के प्रदेश प्रवक्ता बसन्त कुमार ज्याणी का कहना है कि ये सही है कि स्कूलों में नियुक्ति को तबादलों की गली माना जा रहा है। शायद यही वजह है कि आवेदनों की संख्या पदों से पांच गुना से भी ज्यादा हुई है। इस नियुक्ति प्रक्रिया से हिंदी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों का संकट भी बढ़ेगा।