एक बार और दिया मांग पत्र का ज्ञापन
माणक चंद ढाका ने आगे बताया कि एक बार फिर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र कलेक्टर को दिया गया है। इस मांग पत्र में हमारी 4 मांगें शामिल है। पहली मांग राशन विक्रेताओं को प्रतिमाह 30 हजार रुपए मानदेय देने की है। राशन में प्रति क्विंटल 2 फीसद छीजत देने की दूसरी मांग है। साथ ही बीते 6 माह से राशन विक्रेताओं को कमीशन नहीं मिला है। उसे तुरंत रिलीज किया जाए। वैसे राशन डीलरों को एडवांस में कमीशन देने का प्रावधान है।31 जुलाई तक का दिया समय
राशन विक्रेता संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष माणक चंद ढाका ने राजस्थान सरकार को चेताते हुए कहा अगर मांगें नहीं पूरी हुईं तो 1 अगस्त से पूरे सूबे में राशन की दुकानें बंद रहेगी। किसी भी कीमत पर दुकानें नहीं खुलेगी। संघर्ष समिति के ज्ञापन में यह बताया गया कि राशन विक्रेताओं की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द राशन विक्रेताओं की मांगें मान ले।यह है मुख्य मांगें
1- राशन विक्रेताओं को प्रति माह 30 हजार रुपए मिलें।2- बकाया छह माह का कमीशन रिलीज किया जाए।
3- गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत दी जाए।
4- गेहूं का कमीशन व ईकेवाईसी का सीडिंग का मेहनताना दिया जाए।