scriptRajasthan Politics: ‘किसने दिया अधिकार… नौकरी खराब हो जाएगी’ डोटासरा ने JEN को लगाई फटकार | Rajasthan politics: PCC Chief Govind Singh Dotasara reprimanded JEN in Sikar | Patrika News
सीकर

Rajasthan Politics: ‘किसने दिया अधिकार… नौकरी खराब हो जाएगी’ डोटासरा ने JEN को लगाई फटकार

Govind Singh Dotasara: पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कनिष्ठ अभियंता से कहा कि आपने हवेली को जर्जर कैसे घोषित कर दिया। आपको यह अधिकार किसने दिए… नौकरी खराब हो जाएगी।

सीकरSep 13, 2024 / 07:19 am

Anil Prajapat

Govind Singh Dotasara

फाइल फोटो

Sikar News: सीकर। पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कई अधिकारियों की क्लास ली। एक हवेली को जर्जर घोषित करने के मामले में डोटासरा ने कनिष्ठ अभियंता से कहा कि आपने हवेली को जर्जर कैसे घोषित कर दिया। आपको यह अधिकार किसने दिए… नौकरी खराब हो जाएगी। उन्होंने उपखंड अधिकारी से कहा कि इस मामले की एसबी में शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
जनसुनवाई में कई विभागों के अधिकारियों के मौजूद नहीं होने पर भी डोटासरा ने उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा को कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को आना चाहिए, कोई नहीं आए तो उन्हें नोटिस दो। आज पहला मौका है, इसलिए छोड़ दो पर आगे से ध्यान रखना।

किरोड़ीलाल मीना मामले पर कसा तंज

नाम लिये बिना किरोड़ीलाल मीना मामले पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा कि एक मंत्री डेढ़ महीने से इस्तीफा लिए घूम रहा है, पूपाड़ी बजा रहा है और इनसे (राज्य सरकार से) उसका फैसला नहीं हो पा रहा है, इससे ज्यादा शर्म की कोई बात नहीं हो सकती। डोटासरा ने कहा कि यह प्रदेश सरकार दिल्ली से आयी हुई पर्ची से चल रही है, खुद के विवेक से कोई काम नहीं कर पा रहे है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में यहां 20 दिन से कलकल बह रही ये नदी, 10 साल बाद रपट पर आया पानी

वन स्टेट-वन इलेक्शन को लेकर सरकार पर साधा निशाना

डोटासरा ने कहा कि सरकार को भय है कि वे चुनाव जीत नहीं पाएंगे और इससे उनकी छवि को और ज्यादा नुकसान होगा, इसलिए वे वन स्टेट-वन इलेक्शन के नाम पर लोगों का ध्यान असली मुद्दे से भटकाना चाहते हैं, पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों में प्रशासक लगाकर कब्जा करना चाहते है और उन्हें अपने इशारे पर चलाना चाहते है, जो हम कतई नहीं होने देंगे।

Hindi News / Sikar / Rajasthan Politics: ‘किसने दिया अधिकार… नौकरी खराब हो जाएगी’ डोटासरा ने JEN को लगाई फटकार

ट्रेंडिंग वीडियो