जनसुनवाई में कई विभागों के अधिकारियों के मौजूद नहीं होने पर भी डोटासरा ने उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा को कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को आना चाहिए, कोई नहीं आए तो उन्हें नोटिस दो। आज पहला मौका है, इसलिए छोड़ दो पर आगे से ध्यान रखना।
किरोड़ीलाल मीना मामले पर कसा तंज
नाम लिये बिना किरोड़ीलाल मीना मामले पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा कि एक मंत्री डेढ़ महीने से इस्तीफा लिए घूम रहा है, पूपाड़ी बजा रहा है और इनसे (राज्य सरकार से) उसका फैसला नहीं हो पा रहा है, इससे ज्यादा शर्म की कोई बात नहीं हो सकती। डोटासरा ने कहा कि यह प्रदेश सरकार दिल्ली से आयी हुई पर्ची से चल रही है, खुद के विवेक से कोई काम नहीं कर पा रहे है। वन स्टेट-वन इलेक्शन को लेकर सरकार पर साधा निशाना
डोटासरा ने कहा कि सरकार को भय है कि वे चुनाव जीत नहीं पाएंगे और इससे उनकी छवि को और ज्यादा नुकसान होगा, इसलिए वे वन स्टेट-वन इलेक्शन के नाम पर लोगों का ध्यान असली मुद्दे से भटकाना चाहते हैं, पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों में प्रशासक लगाकर कब्जा करना चाहते है और उन्हें अपने इशारे पर चलाना चाहते है, जो हम कतई नहीं होने देंगे।