scriptराजस्थान: फिर दिखी साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने दिवाली पर बांटी मिठाइयां | Rajasthan Muslim Community distributed sweets in sikar | Patrika News
सीकर

राजस्थान: फिर दिखी साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने दिवाली पर बांटी मिठाइयां

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

सीकरNov 08, 2018 / 03:33 pm

Nakul Devarshi

diwali news
सीकर।

राजस्थान में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल एक बार फिर देखने को मिली है। यहां सीकर में दीपावली पर्व के मौके पर मुस्लिम समुदाय की ओर से एक अनूठा आयोजन हुआ। इसमें समुदाय से जुड़े लोगों ने लोगों को मुंह मीठाकर दिवाली पर्व की शुभकामनाएं दीं। ज़िले के रींगस कस्बे में हुए इस आयोजन की अब चर्चा होने लगी गई।
दरअसल, दिवाली पर्व के मौके पर रींगस कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोग डीवाईएसपी कार्यालय पर एकजुट हुए और यहां समस्त स्टाफ को मिठाई खिलाकर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी।थाना प्रभारी शीशराम ओला ने समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कस्बे में शांति व्यवस्था की अपील की।
गौरतलब है कि रींगस कस्बे में इस प्रकार का आयोजन साम्प्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल है जिसकी कस्बे के सभी लोग सराहना करते हैं।

Hindi News / Sikar / राजस्थान: फिर दिखी साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने दिवाली पर बांटी मिठाइयां

ट्रेंडिंग वीडियो