scriptRajasthan Govt Jobs: राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर, सरकार के एक साल पर मिलेगा नई भर्तियों का तोहफा | Rajasthan Government Jobs Youth will get the gift of new recruitments On Bhajanlal government First anniversary | Patrika News
सीकर

Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर, सरकार के एक साल पर मिलेगा नई भर्तियों का तोहफा

Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने इस साल एक लाख भर्तियों का ऐलान किया था। अब सरकार ने एक साल पूरा होने के साथ नई भर्तियों को लेकर भी कवायद तेज कर दी है।

सीकरDec 07, 2024 / 11:49 am

Anil Prajapat

सीकर। राज्य सरकार के एक साल के पूरा होने पर बेरोजगारों को नौकरी से लेकर नई भर्तियों का तोहफा मिल सकेगा। सरकार ने बजट में इस साल एक लाख भर्तियों का ऐलान किया था। अब सरकार ने एक साल पूरा होने के साथ नई भर्तियों को लेकर भी कवायद तेज कर दी है। वहीं चिकित्सा विभाग में नर्सिंग ऑफिसर के 7657 पदों का परिणाम भी शुक्रवार देर शाम जारी हो गया।
चिकित्सा विभाग की नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में चयनित युवाओं को इस महीने में पदस्थापन के साथ सरकारी नौकरी की खुशियां मिलने की संभावना है। वहीं नए साल में वरिष्ठ अध्यापक, तृतीय श्रेणी शिक्षक, संस्कृत शिक्षा सहित कई विभागों में सीईटी के जरिये भर्ती होनी है।

रीट…फरवरी में होगी परीक्षा, दस लाख के शामिल होने की आस

रीट को लेकर बेरोजगारों का इंतजार भी नए साल में पूरा होगा। फरवरी में प्रस्तावित रीट में दस लाख से अधिक बेरोजगारों के शामिल होने की आस है। रीट के बाद अगले साल में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा होनी है।

संस्कृत शिक्षा: 3 हजार पदों पर भर्ती

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संस्कृत शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अलावा प्रयोगशाला सहायक के लगभग तीन हजार पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए संस्कृत विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। इस भर्ती में तीन लाख से अधिक बेरोजगारों के शामिल होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

नर्सिंग ऑफिसर के 8750 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण, अंतिम वरीयता सूची जारी

सीईटी: 10 विभागों में नौकरी

सीईटी के दोनों लेवल के जरिये बेरोजगारों की दस से अधिक विभागों में नौकरी की राहें खुल सकती हैं। नए साल में बेरोजगारों को लिपिक, स्टेनोग्राफर, महिला पर्यवेक्षक, पटवारी सहित अन्य पदों पर नई भर्तियों का इंतजार है। पिछली सीईटी के अनुभवों को देखते हुए चयन बोर्ड ने कई बदलाव किए थे।

स्कूल व्याख्याता भर्ती: 4 लाख युवा दौड़ में

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से होने वाली स्कूल व्याख्याता भर्ती में चार लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किए हैं। भर्ती में पद बढ़ोतरी की युवाओं को सबसे ज्यादा आस है। बेरोजगारों का कहना है कि सरकार को इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर आठ हजार करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 5400 पदों पर भर्ती का रास्ता हुआ साफ, हाईकोर्ट ने परिणाम से हटाई रोक

बेरोजगारों को नौकरी के लिए नहीं करना पड़े ज्यादा इंतजार

पहली बार कर्मचारी चयन बोर्ड ने आगामी भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे बेरोजगारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय भी मिल सकेगा। चयन बोर्ड को अब कैलेंडर के हिसाब से भर्तियों को आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे बेरोजगारों को नौकरी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े। वहीं नई विज्ञप्ति भी जल्द अनलॉक करानी चाहिए जिससे सरकार की एक साल में एक लाख पदों की घोषणा भी पूरी हो सके।
-परमेश्वर शर्मा, भर्ती मामलों के विशेषज्ञ

Hindi News / Sikar / Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर, सरकार के एक साल पर मिलेगा नई भर्तियों का तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो