सीकर

राजस्थान: चार शारीरिक शिक्षकों ने फर्जी डिग्री से हासिल की नौकरी, अब शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम

शिक्षा विभाग ने गलत तरीक से नौकरी हासिल करने वाले जिले के चार शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 2022 की शारीरिक शिक्षक भर्ती में नियुक्त चारों शारीरिक शिक्षकों ने फर्जी डिग्री से नौकरी प्राप्त की थी।

सीकरJan 18, 2025 / 03:47 pm

Kamlesh Sharma

सीकर। शिक्षा विभाग ने गलत तरीक से नौकरी हासिल करने वाले जिले के चार शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 2022 की शारीरिक शिक्षक भर्ती में नियुक्त चारों शारीरिक शिक्षकों ने फर्जी डिग्री से नौकरी प्राप्त की थी। सत्यापन के दौरान आवेदन फॉर्म से डिग्री का वर्ष, रोल नम्बर व यूनिवर्सिटी तक अलग पाए जाने पर विभाग ने इनकी जांच करवाई तो इनकी डिग्री फर्जी तरीके से बैक डेट में बनवाना सामने आया।
इस पर शिक्षा विभाग ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानपुरा के शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार, खंडेला की उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी पुरोहितान के सुरेश कुमार एचरा, दांतारामगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठेहट के नरेंद्र सिंह और धोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाना के शारीरिक शिक्षक ज्योति शर्मा की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। अब इनके खिलाफ आगे कार्रवाई होने की संभावना है।

ई-मित्र की बताई गलती

चारों फर्जी शिक्षकों की एक खास बात और रही। निलंबन से पहले शिक्षा विभाग ने जब उन्हें सुनवाई का अवसर दिया तो सभी ने आवेदन फार्म की जानकारी ई-मित्र संचालक द्वारा गलत भरा जाना बताया। हालांकि बाद में विभागीय जांच में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।

प्रदेश में 244 फर्जी पीटीआई

शारीरिक शिक्षक भर्ती 2022 में चयनित प्रदेश के 244 शारीरिक शिक्षक अब तक इस तरह के फर्जीवाड़े में लिप्त मिल चुके हैं। उनसे व्यक्तिगत सुनवाई में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर विभाग इनकी नियुक्ति निरस्त करने की कार्रवाई कर रहा है।
यह भी पढ़ें

फर्जी आदेशों से तंग आया शिक्षा विभाग, जारी की सफाई, दी सलाह

नरेंद्र सिंह: रोल नम्बर से पकड़ा गया फर्जीवाड़ा

20 सितंबर 2023 को जिले में नियुक्त हुए नरेंद्र सिंह ने 22 जुलाई 2022 को भर्ती के लिए आवेदन करते समय बीपीएड की डिग्री जेएस विवि शिखोहाबाद से करना बताया। रोल नंबर जे201332035 तथा परिणाम प्रतिक्षित बताया। पर भर्ती में चयन के बाद दस्तावेज सत्यापन में पेश डिग्री में उसकी बीपीएड पास होने की तिथि 23.8.2019 व रोल न. 171330035027 मिले। डिग्री के चारों सेमेस्टर में रोल न. भी एक ही थे। ऐसे में साफ हो गया कि आवेदन के समय उसके पास बीपीएड की डिग्री नहीं थी और उसने बाद में बैक डेट में फर्जी डिग्री हासिल की थी।

सुरेश कुमार एचरा: विवि का नाम व माइग्रेशन में गड़बड़

18 सितंबर 2023 में नियुक्त सुरेश ने 21 जुलाई 2022 को आवेदन पत्र भरते समय बीपीएड पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से करना दर्शाया। रोल नम्बर व प्रतिशत कॉलम में ना और परिणाम प्रतिक्षित बताया। जबकि दस्तावेज सत्यापन के समय सुरेश ने जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद की बीपीएड की डिग्री पेश की। जिसमें चतुर्थ सेमेस्टर की ऑनलाइन अंक तालिका में रोल नंबर 01330016015 व उत्तीर्ण होने का वर्ष 15.10.2022 बताया, जो भर्ती के बाद की थी।
इस डिग्री में भी सभी सेमेस्टर के रोल नंबर एक समान थे। खास बात ये भी रही कि जेएस विवि द्वारा सुरेश का प्रवेश 2020-21 से 2021-22 तक बताया गया, जबकि उसके माइग्रेशन सर्टिफिकेट पर 8.8.2022 तिथि अंकित थी। इससे जेएस विवि सिखोहाबाद का प्रवेश देकर डिग्री देना अवैध साबित हो गया।

मनोज कुमार: रिजल्ट की तिथि व रोल नम्बर में घपला:

राउमावि सुजानपुरा में 9 सितंबर 2023 में नियुक्ति पाने वाले मनोज ने 27 जुलाई 2022 को आवेदन के समय बीपीएड जेएस विवि से 2022 में पास करना बताया। परीक्षा का रोल न. 18133003529 तथा परिणाम 70.75 फीसदी बताया। सत्यापन के दौरान जेएस विवि की डिग्री पर परिणाम की तिथि 23.08.2019 व रोल न. 171330035036 दर्ज मिले। चारों सेमेस्टर में यहां भी रोल नम्बर एक समान ही थे। जांच में ये डिग्री भी बैक डेट में फर्जी तरीके से जारी होना सामने आई।
यह भी पढ़ें

डीएलएड द्वितीय वर्ष की शाम की पारी सहित आगामी परीक्षा स्थगित, पेपर वायरल होने के बाद निकाला आदेश

ज्योति शर्मा: डिग्री का विवि ही बदला

ज्योति ने भर्ती के लिए 21 जुलाई 2022 को आवेदन करते समय बीपीएड एमएटीएस विवि से करना बताया। पास होने का वर्ष 2021, रोल नंबर 2111201174 तथा परिणाम प्रतिशत 63.03 प्रतिशत दर्ज किया। पर सत्यापन में बीपीएड की डिग्री मध्यप्रदेश की श्रीसत्य साईं यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंसेज सिहोर की पेश की। इसमें रोल नंबर 191009013147 व परिणाम तिथि 23.08.2021 बताया। इस डिग्री में भी सभी सेमेस्टर में रोल नम्बर समान मिले।

इनका कहना है…

सीकर में नियुक्त चार शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति को निरस्त किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

शीशराम कुलहरि, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक सीकर

Hindi News / Sikar / राजस्थान: चार शारीरिक शिक्षकों ने फर्जी डिग्री से हासिल की नौकरी, अब शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.