1993 में हुए थे भर्ती
कैलाश वर्तमान में दिल्ली में आरएएसी की बटालियन में कार्यरत थे तथा वे 1993 में आरएएसी में भर्ती हुये थे। चार महीने पहले वे डयूटी करते समय बीमार हो गये थे तथा अस्पताल में उनकी जांच की गई तो चिकित्सको ने उनके कैंसर की बीमारी कायम की। काफी समय से उनका इलाज चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। वह जयपुर में अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन, वह जिंदगी की जंग हार गए। उन्होंने रविवार को जयपुर में अस्पताल में अंतिम सांस ली।
बेटा-बेटी के सिर से उठा पिता का साया
मृतक के दो लडक़ी व एक बेटा है। पिता के निधन के बाद बेटा-बेटियों के सिर से पिता का साया उठा गया। जवान को उनके बेटे ने मुखागिनी दी। उनके अंतिम संस्कार में पचलंगी चौकी प्रभारी एसआई राजेन्द्र प्रसाद, सीकर आरएएसी प्रतिनिधि ओमपाल, सरपंच प्रतिनिधि राजेश मीना सहित अनेक जवान, जनप्रतिनिधि शामिल थे।