scriptऐसे अपराधियों के पीछे सालभर दौड़ती रही पुलिस, जब हकीकत आई सामने तो पुलिस के भी उड़ गए होश | police run away for fake case registered in police station sikar | Patrika News
सीकर

ऐसे अपराधियों के पीछे सालभर दौड़ती रही पुलिस, जब हकीकत आई सामने तो पुलिस के भी उड़ गए होश

पुलिस जिन मामलों के पीछे भाग-दौड़ करती रही। अंत में पता चला कि वे सारे प्रकरण झूठे और बेबुनियाद निकले।

सीकरJun 07, 2018 / 08:21 am

Vinod Chauhan

police run away for fake case registered in police station sikar

ऐसे आरोपित को पकड़ने के लिए सालभर दौड़ती रही पुलिस, फिर सामने आई चौंका देने वाली हकीकत, जिससे उड़ गए होश

जोगेन्द्र सिंह गौड़, सीकर.

पुलिस जिन मामलों के पीछे भाग-दौड़ करती रही। अंत में पता चला कि वे सारे प्रकरण झूठे और बेबुनियाद निकले। जिसका खुलासा मुकदमों की तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट में हुआ है। बानगी यह रही कि आईपीसी के तहत 2017 में जिले के पुलिस थानों में दर्ज हुए 5 हजार 782 मामलों में एक हजार 857 पूरी तरह से फर्जी थे। जिनके पीछे पुलिस ने बेवजह अपना पसीना बहाया था। जबकि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इनकी जांच-पड़ताल में उलझी रही और इनके चक्कर में समय बर्बादी के अलावा गंभीर प्रकरण भी सुलझा न सकी। विशेषज्ञों ने माना कि लोग एक दूसरे पर दबाव बनाने और उन्हें फंसाने के लिए पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। जो उनके लिए और वास्तविक पीडि़त दोनों के लिए गलत साबित हो रहा है। क्योंकि फर्जी मामलों में पुलिस का ध्यान बंट जाने के कारण असली अपराधियों को बच निकलने का मौका मिल जाता है।


बाद में आधे परिवादी कर लेते हैं राजीनामा
दर्ज हुए 5782 मुकदमों में लूट, अपहरण, दुष्कर्म का प्रयास सहित मारपीट के कई ऐसे मामले जांच में सरासर झूठे निकले। महिला थाने के एसएचओ शब्बीर खान का कहना है कि दहेज के प्रकरणों में ज्यादातर महिलाएं व उनके परिजन तैश में आ जाते हैं और मुकदमे दर्ज करा देते हैं। लेकिन, हकीकत यह है कि बाद में समझाइश के कारण 50 फीसदी मामलों में दोनों पक्षों में राजीनामा हो जाता है।


उल्टा भी पड़ सकता है मामला
परिवादी की ओर से यदि थाने पर आकर मुकदमा दर्ज कराया जाता है और वह पुलिस की जांच में झूठा निकलता है तो परिवादी के खिलाफ भी 182 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज हो सकता है। परिवादी अगर कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज करवाता है और फर्जी पाया जाता है तो आईपीसी की धारा 211 के तहत परिवादी पर कार्रवाई के लिए कोर्ट कार्रवाई कर सकता है। शहर कोतवाल महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि ऐसे 12 मामले हैं। जिनमें परिवादी के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश कोतवाली पुलिस द्वारा की जा चुकी है।


दर्ज मुकदमे
हत्या
46
हत्या का प्रयास
25
लूट
15
अपहरण
162
दुष्कर्म
89
नकबजनी
157
चोरी
819
दहेज व अन्य अपराध

4202


झूठे मुकदमों के कारण पुलिस का समय व उसकी एनर्जी बेवजह खराब होती है। इससे अपराध से जुड़े दूसरे मसले भी प्रभावित होते हैं। हालांकि न्यायालय द्वारा शपथ पत्र अनिवार्य कर देने से उसके गलत निकलने पर न्यायालय स्वयं मुकदमा दर्ज कराने वाले पर कार्रवाई कर सकता है। -विनीत कुमार, एसपी, सीकर

Hindi News / Sikar / ऐसे अपराधियों के पीछे सालभर दौड़ती रही पुलिस, जब हकीकत आई सामने तो पुलिस के भी उड़ गए होश

ट्रेंडिंग वीडियो