Rajasthan nikay chunav Live Update : वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला लेकिन, मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद एसटीएफ सहित पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा और खदेडऩा शुरू कर दिया। पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। पथराव मे कई लोग घायल भी हुए है। इधर, वार्ड 41 में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सैनी के कपड़े फाड़े दिए गए। इसी तरह शहर के मोहल्ला नारुवान में फर्जी मतदान के मामले को लेकर दो महिलाओं में झगड़ा हो गया। कुछ देर में दोनों पक्षों के लोग इकठ्ठा होकर आपस में भिड़ गए। घटना में कुछ लोगों के सिर और हाथ- पैर में चोट आई। पुलिस ने मोर्चा संभाल चार लोगों को हिरासत में लेते हुए मामला शांत कराया।
फर्जी मतदान को लेकर विरोध ( Fake Voting in Rajasthan Nikal Chunav )
नीमकाथाना के वार्ड 29 में मतदान के लिए पहुंची एक महिला पर कांग्रेस प्रत्याशी कुशाल कंवर ने आपत्ति जता दी। प्रत्याशी का आरोप था कि महिला अपनी छोटी बहन की जगह फर्जी मतदान करने आई है। सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने हो गए। इस पर पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घटना की सूचना पर विधायक सुरेश मोदी भी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।