scriptसीकर जनसभा में पीएम मोदी गरजे, कहा – जनता फिर वही हाल करेगी जो पहले किया था | PM Modi roared in Sikar public meeting Rajasthan politics Congress Ashok Gehlot UPA India law and order | Patrika News
सीकर

सीकर जनसभा में पीएम मोदी गरजे, कहा – जनता फिर वही हाल करेगी जो पहले किया था

PM Modi Rajasthan Visit : सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की जनता को ढेर सारे तोहफे दिए। पीएम मोदी ने सीकर जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा, अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और मेरी गारंटी है राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। आज राजस्थान में चारों तरफ एक ही गूंज है, जीतेगा कमल, खिलेगा कमल। पीएम मोदी के सीकर दौरे से पहले राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने पीएमओ की शिकायत की। जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने अशोक गहलोत के ट्वीट का करार जवाब ट्वीट पर दिया है।

सीकरJul 27, 2023 / 01:53 pm

Sanjay Kumar Srivastava

modi.jpg

सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की जनता को ढेर सारे तोहफे दिए। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीकर की जनसभा में PM मोदी गरजे कहा, इन लोगों में अहंकार कूट-कूट कर भरा है। एक बार इन्होंने नारा दिया था इंडिया इज़ इंदिरा, इंदिरा इज़ इंडिया। तब देश की जनता ने इनका हिसाब चुकता किया था, इन्हें उखाड़ फेंका था। अब फिर इन लोगों ने वही पाप दोहराया है। ये कह रहे हैं UPA इज़ इंडिया, इंडिया इज़ UPA, इनका जनता फिर से वही हाल करेगी जो पहले किया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। पीएम मोदी ने कहा, सीएम अशोक गहलोत पैर में तकलीफ है इसलिए आज कार्यक्रम में नहीं आ पाए। उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी का इस चुनावी साल में नौ महीने में आठवां राजस्थान दौरा है। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतरने का शंखनाद करेंगे।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


जीतेगा कमल, खिलेगा कमल – मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यहां का जनसैलाब बता है कि आने वाले चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा। अब राजस्थान की करवट भी बदलेगी और मेरी गारंटी है राजस्थान की किस्मत भी बदलेगी। आज राजस्थान में चारों तरफ एक ही गूंज है, जीतेगा कमल, खिलेगा कमल।

राजस्थान सरकार को लगातार पैसे भेज रही है केंद्र

राजस्थान सरकार को आइना दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार पैसे भेज रही है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, 10 साल में राजस्थान को टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में 1 लाख करोड़ ही दिए गए थे। बीते 9 साल में भाजपा सरकार ने टैक्स हिस्सेदारी के रूप में राजस्थान को 4 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं। जब केंद्र में 10 साल कांग्रेस की सरकार थी तब राजस्थान को सेंट्रल ग्रांट के रूप में भी करीब 50,000 करोड़ ही दिए गए थे, हमारी सरकार ने 9 साल में सेंट्रल ग्रांट के तौर पर राजस्थान को 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा दिए हैं।

राजस्थान में युवाओं के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़ – नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। पेपर लीक उद्योग चल रहा है। राजस्थान के युवा काबिल हैं, लेकिन यहां की सरकार उनके भविष्य को बर्बाद कर रही है। यहां सत्ताधारी दल के लोगों पर ही पेपर लीक माफिया होने का आरोप लग रहा है। युवाओं को पेपर लीक माफिया से बचाने के लिए कांग्रेस को हटाना ही होगा।

यह भी पढ़ें – PM Kisan Samman Nidhi : सीकर में पीएम मोदी ने ट्रांसफर किए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 17 हजार करोड़ रुपए

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


कानून-व्यवस्था को लेकर पीएम मोदी का निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राज्य सरकारों की एक और जिम्मेदारी होती है नागरिकों की सुरक्षा की कानून-व्यवस्था की लेकिन कांग्रेस सरकार ये भी नहीं कर पा रही है, आए दिन गैंगवार की खबरों ने राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को उसकी साख को बिगाड़ दिया है। दलितों पर अत्याचार चरम पर है, नशे की तस्करी और नशे का कारोबार फल फूल रहा है। हमारे त्योहारों पर खतरा मंडराता रहा है। कब पत्थर चलने लगे, गोलियां चल जाए कोई नहीं जानता है।

किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

18,000 करोड़ रुपए किसानों के बैंक खाते में कराए जाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज यहां से देश के करोड़ों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 18,000 करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं। आज देश में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है। गांव और ब्लॉक लेवल पर बने इन केंद्रों से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के बताए लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर ही किसानों को बीज भी मिलेगा और खाद भी। इसके अलावा खेती से जुड़े औजारों और दूसरी मशीनें भी इस केंद्र पर मिला करेंगी। ये सेंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसानों को देंगे।

यह भी पढ़ें – बीकानेर में कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला, बोले – सत्ता बदलने में वक्त नहीं लगता

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Sikar / सीकर जनसभा में पीएम मोदी गरजे, कहा – जनता फिर वही हाल करेगी जो पहले किया था

ट्रेंडिंग वीडियो